
पाकिस्तान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा 'अगर नरेंद्र मोदी जन्नत दें, तो इससे बड़ी बात क्या होगी'
-
Manjushree
- May 6, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। भारत-पाक रिश्ते को लेकर भारत के खिलाफ पाकिस्तान नेताओं की बेतुकी बयानबाजी जारी है। इस बीच पाकिस्तान मंत्री ने बयान दिया है कि 'अगर नरेंद्र मोदी हमें मन्नत देते हैं, तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है?'
जिन पाकिस्तान मंत्री का बयान वायरल हो रहा है, वो मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) के नेता और पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्री सैयद मुस्तफा कमाल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री मुस्तफा कमाल ने मोदी के लिए बयान में कहा कि 'मरना तो एक दिन सबको है, अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमें मन्नत देते हैं, तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है?' और भी बेतुकी बातें आगे करते हुए परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी देते हुए कहते हैं कि 'हमने जो न्यूक्लियर हथियार बनाकर रखे हैं, क्या वो शब-ए-बरात पर पटाखे फोड़ने के लिए बनाए हैं?'
पाकिस्तान स्वास्थ्य मंत्री मुस्तफा कमाल ने आगे कहा, 'आप किसी को मौत से डराना चाहते हैं, लेकिन अगर मौत ही उसे प्यारी लगने लगे, तो फिर आप क्या करेंगे? हमें तो एक दिन मरना ही है। अगर नरेंद्र मोदी हमें जन्नत देते हैं, तो इससे अच्छी बात और क्या होगी?' उन्होंने कहा, 'हम मुसलमान हैं, ये मुस्लिम मुल्क है। हमारे लिए असली जिंदगी तो मरने के बाद शुरू होती है। हम गुनहगार लोग हैं, हमारा ईमान उतना मजबूत नहीं है। हम दुनियावी उलझनों में लगे हुए हैं। लेकिन जब कोई संकट आएगा, तो अल्लाह तआला हमें उस स्तर का ईमान भी दे देगा।'
पाक स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'भाई, मैं तो पाक फौज से कहता हूं, इंडियन आर्मी को अंदर आने दो, शहरों में आने दो। पाक आर्मी हट जाओ, आने दो, कोई नहीं है बॉर्डरों पर, भारतीय सेना को अंदर आने दो, ये 25 करोड़ लोग, कोई भारतीय फौज वापस नहीं जाएगी। भारत ये धमकियां और बातें किसी और को दे।'
भारत के पाकिस्तान के खिलाफ कड़े प्रहार पर पाकिस्तान स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दोनों देशों के बीच पहले से ही पहलगाम हमले को लेकर भारत-पाक रिश्ते पर तनाव चल रहा है। इधर पाकिस्तान के समर्थन में इस्लामिक रिश्ते को बरकरार रखने के लिए तुर्किए पाकिस्तान को मदद करने के लिए तैयार है। तुर्किए का सैन्य मालवाहक विमान कराची पहुंच चुका है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1711)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (282)
- शहर और राज्य (334)
- दुनिया (719)
- खेल (346)
- धर्म - कर्म (531)
- व्यवसाय (164)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (165)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (413)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (189)
- दिल्ली (215)
- महाराष्ट्र (135)
- बिहार (112)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (89)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (316)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..