
Operation Sindoor: पाकिस्तान में भारतीय एयरस्ट्राइक के बाद घबराया इस्लामाबाद, सेना ने मांगी जवाबी कार्रवाई की इजाजत
-
Shweta
- May 7, 2025
भारतीय सेना ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिन्दूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। यह भारत हवाई हमला (India Airstrike) बुधवार तड़के की गई, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे खूंखार आतंकी संगठनों के बेस को निशाना बनाया गया। इस सटीक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है।
भारत की इस जवाबी सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की आपात बैठक बुलाई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की। बैठक में कैबिनेट के मंत्री, सेनाध्यक्ष, प्रांतीय मुख्यमंत्रियों और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। दो घंटे से अधिक चली इस बैठक में भारतीय हवाई हमले (India Airstrike) के असर और संभावित जवाबी रणनीति पर चर्चा हुई।
पाकिस्तानी सेना ने प्रधानमंत्री से जवाबी कार्रवाई के लिए खुली छूट मांगी, जिस पर शहबाज शरीफ ने सेना को "पूरी छूट" देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब सेना को निर्णय लेने का पूरा अधिकार है। इस बयान से साफ है कि पाकिस्तान इस बार कूटनीतिक मोर्चे के साथ सैन्य स्तर पर भी प्रतिक्रिया देने की तैयारी में है।
हालांकि, भारत की ताकतवर कार्रवाई से पाकिस्तान अंदर से डरा हुआ नजर आ रहा है। उसने एक बार फिर दावा किया कि उसके क्षेत्र में कोई आतंकी शिविर मौजूद नहीं हैं और वह शांति चाहता है। पाकिस्तान ने यह भी कहा कि पहलगाम हमले के बाद उसने जांच की मांग की थी, लेकिन भारत ने बिना किसी सबूत के हमला कर दिया।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर भारत नरम रुख अपनाता है तो पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार है। हालांकि, ऑपरेशन सिन्दूर (Operation Sindoor) के माध्यम से भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंक के खिलाफ अब कड़ा और निर्णायक रुख ही अपनाया जाएगा। यह India Airstrike केवल जवाबी कदम नहीं, बल्कि एक कड़ा संदेश भी है कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा।
इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट है कि ऑपरेशन सिन्दूर और India Airstrike ने क्षेत्र में भू-राजनीतिक माहौल को एक नए मोड़ पर ला खड़ा किया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1131)
- अपराध (106)
- मनोरंजन (258)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (462)
- खेल (295)
- धर्म - कर्म (453)
- व्यवसाय (146)
- राजनीति (512)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (46)
- राजस्थान (316)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (41)
- उत्तर प्रदेश (163)
- दिल्ली (198)
- महाराष्ट्र (107)
- बिहार (64)
- टेक्नोलॉजी (147)
- न्यूज़ (80)
- मौसम (72)
- शिक्षा (95)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (253)
- वीडियो (879)
- पंजाब (19)
- ट्रैवल (14)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (51)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..