
पहलगाम हमले के बाद रक्षा सचिव की पीएम मोदी से मुलाकात, पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम तैयार?
-
Priyanka
- May 5, 2025
पहलगाम हमले का बदला तय? नेवी, IAF चीफ के बाद डिफेंस सेक्रेटरी पहुंचे पीएम मोदी से मिलने
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से अब निर्णायक कार्रवाई के संकेत मिलने लगे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर देश में हलचल तेज हो गई है। बीते कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी एक-एक करके मुलाकात कर चुके हैं। अब डिफेंस सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह ने भी पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की है। इससे पहले नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और IAF चीफ वीआर चौधरी भी पीएम से मिल चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, इन बैठकों में आतंकवाद के खिलाफ भारत की सैन्य तैयारियों, एयरफोर्स और नेवी की ऑपरेशनल क्षमता और पाकिस्तान को दिए जाने वाले जवाब पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि 26 अप्रैल को पीएम मोदी ने एक हाई-लेवल मीटिंग की थी जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए थे। इस मीटिंग में पीएम मोदी ने साफ कहा था—"सेना को फ्री हैंड है, समय और टारगेट वे खुद तय करें।"
भारत ने कूटनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर भी पाकिस्तान को घेर लिया है। सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया गया है। पाकिस्तान से सभी तरह के आयात पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद्द कर उन्हें भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। एयरस्पेस और बंदरगाहों पर भी पाकिस्तानी एंट्री को ब्लॉक कर दिया गया है।
इन सब कदमों से साफ है कि भारत अब सिर्फ़ कड़ी निंदा या डिप्लोमैटिक स्टेप्स से आगे बढ़ चुका है। राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा—यह संदेश दिल्ली से इस्लामाबाद तक पहुंच चुका है। आने वाले दिनों में भारत की सैन्य कार्रवाई की दिशा पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1750)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (287)
- शहर और राज्य (336)
- दुनिया (733)
- खेल (351)
- धर्म - कर्म (537)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (167)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (419)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (192)
- दिल्ली (218)
- महाराष्ट्र (139)
- बिहार (117)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (322)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (68)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..