Dark Mode
  • day 00 month 0000
Delhi Infrastructure को मिलेगा नया आयाम: प्रगति मैदान-भैरो मार्ग टनल 9 महीनों में होगी पूरी

Delhi Infrastructure को मिलेगा नया आयाम: प्रगति मैदान-भैरो मार्ग टनल 9 महीनों में होगी पूरी

राजधानी को मिलेगी बड़ी राहत

दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर (Delhi Infrastructure) को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट, प्रगति मैदान-भैरो मार्ग टनल, अगले 8-9 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी। यह घोषणा दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने 7 जुलाई को की। उन्होंने कहा कि यह टनल राजधानी के ट्रैफिक को कम करने और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

 

देरी की वजह: बाढ़ और पूर्ववर्ती सरकार की अनदेखी

टनल निर्माण में देरी को लेकर मंत्री वर्मा ने स्पष्ट किया कि दो साल पहले यमुना नदी में आई बाढ़ और पिछली सरकार की लापरवाही इसकी प्रमुख वजहें रहीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इस तरह की गलतियों को दोहराने नहीं देगी और काम तय समयसीमा में पूरा किया जाएगा।

 

केंद्र से मंजूरी मिलते ही तेज़ होगा कार्य

मंत्री ने बताया कि जैसे ही आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) से अंतिम मंजूरी प्राप्त होगी, शेष कार्य को तेज़ी से अंजाम दिया जाएगा। उनका कहना था कि विभाग पूरी तत्परता से काम करेगा ताकि यह बहुप्रतीक्षित टनल समय पर पूरी हो सके।

 

कहां से कहां तक है टनल?

यह टनल प्रगति मैदान ट्रांजिट कॉरिडोर का हिस्सा है और इसका उद्देश्य केंद्रीय दिल्ली से सराय काले खां, आईएसबीटी, आश्रम और आसपास के इलाकों की ओर यात्रियों को वैकल्पिक और आसान मार्ग प्रदान करना है। इससे दिल्ली के व्यस्त मार्गों पर ट्रैफिक दबाव कम होने की उम्मीद है।

 

आधा हिस्सा खुला, रैंप अधूरी

फिलहाल टनल का केवल आधा हिस्सा ही यातायात के लिए खोला गया है क्योंकि दूसरी ओर की रैंप का निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है। यह रैंप मुख्य टनल के साथ चालू किया जाना था, लेकिन काम अधूरा रह गया, जिससे अभी नागरिकों को पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही है।

 

दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर (Delhi Infrastructure) में यह टनल एक बड़ा कदम है और दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) की निगरानी में यह कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। आने वाले महीनों में दिल्लीवासियों को इस परियोजना का पूर्ण लाभ मिलने की उम्मीद है।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?