Dark Mode
  • day 00 month 0000
सीएम रेखा गुप्ता का मिशन यमुना शुरू, 45-पॉइंट एक्शन प्लान लागू

सीएम रेखा गुप्ता का मिशन यमुना शुरू, 45-पॉइंट एक्शन प्लान लागू

दिल्ली में यमुना सफाई अब सिर्फ योजना नहीं, एक जन-आंदोलन बनने जा रही है! मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली सचिवालय में बड़ी बैठक कर साफ कर दिया कि अब यमुना को साफ और जीवंत बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में जल मंत्री प्रवेश वर्मा और दिल्ली जल बोर्ड के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि यमुना के लिए 45-पॉइंट एक्शन प्लान लागू किया जा रहा है। इसमें गंदे नालों का ट्रीटमेंट, सीवरेज नेटवर्क का विस्तार, नए और अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STP) की स्थापना, नदी किनारे का सौंदर्यीकरण और जन-जागरूकता अभियान जैसे बड़े कदम शामिल हैं। रेखा गुप्ता ने कहा, “हम यमुना को सिर्फ प्रदूषण मुक्त नहीं, बल्कि एक सुंदर, हरी-भरी नदी के रूप में फिर से जिंदा करना चाहते हैं।”

 

बैठक में सीवरेज नेटवर्क के आधुनिकीकरण और पुरानी जर्जर पाइपलाइनों को बदलने पर भी जोर दिया गया। सीएम ने निर्देश दिया कि अनधिकृत कॉलोनियों में दिसंबर 2027 तक हर घर में जल और सीवर कनेक्शन पहुंचे। अमृत 2.0 योजना के तहत यमुना विहार, ओखला, वसंत कुंज सहित कई इलाकों में 8 मौजूदा STP को अपग्रेड और 13 नए डीसेंट्रलाइज्ड STP बनाने की योजना है। ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने के लिए जल बोर्ड 8000 करोड़ की लागत से 303 प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है। जलभराव की समस्या दूर करने और बारिश के पानी के बेहतर निकास की दिशा में तेज़ी से काम जारी है।

 

बैठक में “हर घर नल से जल” मिशन पर भी चर्चा हुई। सीएम ने कहा कि दिल्ली में हर घर तक स्वच्छ और पर्याप्त पानी पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है और इसके लिए जल बोर्ड की कार्यशैली में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। यमुना सफाई के लिए जल्द ही बड़ा जन-जागरूकता अभियान शुरू होगा। हर महीने सीएम और मंत्री खुद सफाई कार्यों की समीक्षा करेंगे और मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। रेखा गुप्ता ने कहा, “यमुना की सफाई सिर्फ सरकार की नहीं, हर नागरिक की जिम्मेदारी है। ”अब देखना होगा कि ये मिशन यमुना, दिल्ली की तस्वीर बदल पाएगा या नहीं!

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?