Dark Mode
  • day 00 month 0000
Naresh Meena Update : नरेश मीणा गिरफ्तार, मौके पर भारी पुलिस जाप्ता और पुलिस के आला अधिकारी रहे मौजूद

Naresh Meena Update : नरेश मीणा गिरफ्तार, मौके पर भारी पुलिस जाप्ता और पुलिस के आला अधिकारी रहे मौजूद

Naresh Meena Update : देवली-उनियारा उपचुनाव को लेकर क्षेत्र की समरावता पंचायत (Samrawta Panchayat) में अभी भी तनाव (Tension in Tonk) का माहौल बना हुआ है। सुबह से ही यहां बाजार बंद दिखे, वहीं लोग भी घरों में दुबके नजर आए। इस दौरान एक बार पुलिस (Tonk Police) ने यहां हालात का जायजा भी लिया। हालांकि सुबह करीब 11 बजे बाद लोगों ने धीरे-धीरे घरों से बाहर निकलकर अपने काम पर जाना शुरू किया।

 

नरेश मीणा को गिरफ्तार करने के लिए तैनात किया भारी पुलिस जाप्ता

वहीं दोपहर करीब सवा 12 बजे समरावता में भारी संख्या में पुलिस जाप्ता पहुंचा। पुलिस के सभी जवान सिर पर हेलमेट लगाए हुए और बचाव उपकरणों के साथ नजर आए। हालांकि नरेश मीणा (Naresh Meena) की ओर से कहा जा रहा था कि मैं कल भी नहीं भागा था, बल्कि पुलिस ही मौके से गायब हो गई थी। आज भी नरेश मीणा ने कहा कि मैं सरेंडर नहीं करूंगा। ऐसे में क्षेत्र में फिर से उपद्रव की स्थिति बनने की आशंका के मद्देनजर भारी पुलिस जाप्ता बुलाया गया।

 

नरेश मीणा को किया गिरफ्तार, जिस रास्ते से घुसी, उसी रास्ते से वापस निकली पुलिस

इसके कुछ समय बाद ही करीब 12 बजकर 20 मिनट पर नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नरेश मीणा को पुलिस की बस में बैठाया और जिस रास्ते से गांव में घुसी थी, उसी रास्ते से नरेश मीणा को गिरफ्तार कर ले गई। इस दौरान मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।

 

गहलोत बोले- किसकी शह से चुनाव में खड़े हुए नरेश मीणा ?

उधर नरेश मीणा के थप्पड़ कांड (Naresh Meena Slapping Scandal) पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot on Naresh Meena) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नरेश मीणा जब कांग्रेस में आ चुके थे, फिर किसकी शह से उपचुनाव में खड़े हुए, इसकी जानकारी PCC ले रही है। लेकिन कल जो हुआ वो मामूली नहीं है। एक SDO लेवल के अधिकारी को कोई व्यक्ति ऐसे थप्पड़ लगा दे, ऐसे हालात कैसे बने, इतनी हिम्मत कैसे हुई, सरकार का अब कोई इकबाल बचा है क्या ? गहलोत ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह स्थिति आने ही क्यों दी गई ?

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?