Dark Mode
  • day 00 month 0000
Today weather :  मौसम विभाग ने जारी किया मूसलाधार बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि-बर्फबारी के आसार

Today weather : मौसम विभाग ने जारी किया मूसलाधार बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि-बर्फबारी के आसार

Today weather :   मार्च महीने की शुरूआत के साथ ही उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि- पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से मध्य भारत में तेज बारिश के साथ आले गिरने की भी संभावना है। वहीं, उत्तर पूर्वी भारत में भारी बारिश हो सकती है।

 

राजधानी दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश के आसार है। वहीं मौसम में बदलाव के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान में कमी और न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई है। वहीं बीते कल को दिल्ली के कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली, साथ ही औसत अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

 

 

Today weather :  मौसम विभाग ने जारी किया मूसलाधार बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि-बर्फबारी के आसार

राजस्थान में मौसम का हाल
राजस्थान में धीरे-धीरे मौसम करवट बदलता नजर आ रहा है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार- झुंझुनूं, चुरू, और तिजारा में बारिश के साथ ओले भी बरसे, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। IMD विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि, राज्य में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच चुका है, जिससे लोगों को अभी से परेशानी होने लगी है। साथ ही आज भी मौसम खराब रहने की संभावना है।

 

ये भी पढ़े- National Latest Update : पढ़िए आज 02 मार्च 2025 की देश की प्रमुख 11 खबरें...


तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट
बता दें कि तमिलनाडु के कई जिलों में मौसम विभाग की ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं पूर्वी हवाओं के कारण भारी वर्षा की आशंका जताई गई है, जिसका विशेष रूप से विभिन्न तटीय जिलों पर प्रभाव पड़ेगा। अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही अगले 3 दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने का अनुमान है। 6 मार्च तक दक्षिणी तमिलनाडु, डेल्टा क्षेत्रों और आसपास के जिलों में लगभग सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक वर्षा का अलर्ट है।


जम्मू-कश्मीर का मौसम

Today weather :  मौसम विभाग ने जारी किया मूसलाधार बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि-बर्फबारी के आसार

वहीं पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर के लेह में लगातार जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिल रही है। जिसके चलते लेह के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि भारी बर्फबारी के कारण फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान और तापमान कम हो सकता है, जिससे कोल्ड डे जैसी स्थिति है।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?