Dark Mode
  • day 00 month 0000
व्यक्ति EVM हैक का दावा, चुनाव आयोग ने बताया निराधार FIR दर्ज

व्यक्ति EVM हैक का दावा, चुनाव आयोग ने बताया निराधार FIR दर्ज

ईवीएम को लेकर एक बार फिर देश में चर्चा है दरअसल महाराष्ट्र के एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो गया व्यक्ति का नाम सैयद शुजा बताया जा रहा है इस व्यक्ति ने ईवीएम के दावे से सनसनी मचा दी है। दरअसल, उसने दावा किया कि वह ईवीएम की फ्रीक्वेंसी से छेड़छाड़ करके उसे हैक कर सकता है। शुजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चुनाव आयोग ने भी इस पर गौर किया, जिसके बाद मुंबई पुलिस की साइबर यूनिट ने अपनी शिकायत पर शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि आरोपी सैयद शुजा का दावा झूठा और निराधार है। अधिकारी ने बताया कि 30 नवंबर को दक्षिण मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

 

चुनाव आयोग ने वर्ष 2019 में भी इसी तरह का दावा करने के लिए शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'झूठे दावों से जुड़ी इसी तरह की घटना में आयोग के निर्देश पर उसी व्यक्ति (शुजा) के खिलाफ 2019 में दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई थी, जो दूसरे देश में छिपा हुआ है।'

 

आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली और मुंबई पुलिस मामले की सक्रियता से जांच कर रही है और इस तरह की 'दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों' में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। अधिकारी ने कहा कि इस तरह की हरकतें एक गंभीर अपराध हैं और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

 

आयोग ने कहा है कि ईवीएम एक ऐसी मशीन है जिसे 'वाई-फाई' या 'ब्लूटूथ' सहित किसी भी नेटवर्क से नहीं जोड़ा जा सकता है। इसने इस बात पर भी जोर दिया है कि ईवीएम से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने भी ईवीएम पर अपना भरोसा जताया है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?