Maharashtra Update : भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की दहाड़, महाराष्ट्र की जनता को दी नसीहत
- Neha Nirala
- November 12, 2024
Maharashtra Update : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election) को लेकर चुनावी सरगर्मी जोरों पर है। विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपने-अपने दल के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करने में जुटे हुए हैं और ताबड़तोड़ रैलियां और चुनावी दौरे कर रहे हैं। कई अन्य नेताओं की तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Cm yogi Adityanath) को भी भाजपा (BJP) ने महाराष्ट्र चुनाव में अपना स्टार प्रचारक (BJP Star Campaigner Yogi Adityanath) बनाया हुआ है। इसी को लेकर वे आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amrawati) जिले के दौरे पर रहे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अचलपुर (CM Yogi in Achalpur) में एक चुनावी सभा की और महायुति गठबंधन (Maha Yuti Alliance) के प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की।
महाराष्ट्र में बोले योगी- बंटे तो भगवान गणपति की पूजा पर होगा हमला
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi) यहां भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ही जनता को बंटोगे तो कटोगे जैसा संदेश देते नजर आए। सीएम योगी ने चुनावी सभा में अपने संबोधन में कहा कि अगर हम बंटे तो भगवान गणपति की पूजा पर हमला होगा, जमीनें लैंड जिहाद (Land Jihad) के तहत हड़प ली जाएंगी, और तो और बेटियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि आज यूपी में कोई लव जिहाद (Love Jihad) या लैंड जिहाद नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से कहा कि हमारी सरकार ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर कोई हमारी बेटियों की सुरक्षा में बाधा डालेगा, सरकारी और गरीबों की जमीन हड़पेगा, तो 'यमराज' उनका टिकट काटने के लिए तैयार रहेंगे। यूपी में माफिया थे और पिछली सरकार उनकी सुरक्षा करती थी। लेकिन अब वे सभी 'जहन्नुम' की ओर जा रहे हैं।
महाराष्ट्र के अचलपुर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में राष्ट्रवादी जनता के मध्य... https://t.co/49m493R70e
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 12, 2024
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर दिया जवाब
इसके साथ ही भाजपा (Bhartiya Janta Party) के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के उनके बयानों की भाषा पर आपत्ति जताने को लेकर भी अपनी बात रखी। योगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 3 दिन से मुझ पर नाराज हो रहे हैं कि मैं ऐसी भाषा का प्रयोग क्यों कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं योगी हूं, योगी के लिए देश पहले है। राजनीति बाद में। मेरे और आपमें यही अंतर है। मेरे नेता मोदी (PM Modi) ने यही बताया है कि हर काम, पहले देश के नाम। आपके लिए कांग्रेस (Congress) की तुष्टिकरण की नीति पहले है। यही कारण है कि आप न सच्चाई बोल पा रहे हैं, न समझ पा रहे हैं।
सरकार रिपीट कराने की कोशिश में महायुति, एमवीए की कोशिश सत्ता में वापसी
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। एक ही चरण में सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान करवाया जाएगा। वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) से मिलकर बना विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठंबधन जहां फिर से राज्य में सत्ता हासिल करना चाहता है, वहीं भाजपा, एनसीपी एपी और शिवसेना का महायुति गठबंधन इस चुनाव में अपनी सरकार रिपीट करवाकर अपनी सरकार के कामों पर जनता की मुहर लगवाना चाहता है।
भारत की 'प्रेरणास्थली' महाराष्ट्र के अचलपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन का उत्साह घोषणा कर रहा है कि राज्य में पूर्ण बहुमत की NDA सरकार बनने जा रही है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 12, 2024
जय भवानी-जय शिवाजी! pic.twitter.com/HBZi5ahzZr
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..