एडिलेड में भिड़े कोहली-बुमराह, टेस्ट से पहले जबरदस्त टक्कर
- Ashish
- December 4, 2024
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के पास अब अपनी बढ़त को दोगुना करने का अच्छा मौका है। इसके लिए टीम इंडिया के दो सबसे बड़े खिलाडी जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होगी। इस टेस्ट से ठीक 3 दिन पहले एडिलेड में अभ्यास के दौरान दोनों दिग्गजों के बीच भिड़ंत हुई। इसने सभी का ध्यान खींचा और हर कोई इसे हैरानी से देखता रहा। नहीं, दोनों के बीच कोई अनबन नहीं हुई, बल्कि दोनों के बीच यह भिड़ंत नेट्स में हुई, जहां बुमराह ने धारदार गेंदबाजी की और कोहली ने भी उनका डटकर सामना किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी डे-नाइट टेस्ट 4 साल पहले इसी मैदान पर खेला गया था। यह वही मैच था, जिसकी दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने वह टेस्ट जीत लिया था। सिर्फ यह जीत ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड के मैदान पर खेले गए सभी डे-नाइट टेस्ट जीते हैं। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया ने आज तक जितने भी पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, उनमें मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन को सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है। संयोग से यह हार इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी, लेकिन वह ब्रिसबेन में हुई थी। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में अपना पूरा जोर लगाना होगा।
नेट्स में कोहली-बुमराह भिड़े
टीम इंडिया ने इस टेस्ट की तैयारी के लिए कैनबरा में एक अभ्यास मैच भी खेला, जो दो दिन की बजाय सिर्फ 46-46 ओवर का हो सका। इसके बाद टीम इंडिया मंगलवार 3 दिसंबर को पहली बार अभ्यास के लिए सीधे एडिलेड पहुंची। सभी खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। इस दौरान सबसे कड़ी टक्कर कोहली और बुमराह के बीच रही। टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ने भी इस सत्र में कोई कसर नहीं छोड़ी ।
दर्शकों ने देखा अभ्यास सत्र
इस सत्र की एक और खास बात रही। यह पूरा सत्र प्रशंसकों के लिए भी खुला था और ऑस्ट्रेलिया में मौजूद सैकड़ों भारतीय प्रशंसक इस दौरान टीम इंडिया का अभ्यास देखने के लिए पहुंचे थे। भारतीय टीम ने सबसे पहले एडिलेड ओवल मैदान के बाहर ट्रेनिंग एरिया में गुलाबी गेंद का सामना किया। इस दौरान अभ्यास क्षेत्र की बाउंड्री के बाहर हर जगह प्रशंसक खड़े थे और गेंदबाजी से लेकर शॉट्स तक हर चीज की तारीफ कर रहे थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (463)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (174)
- शहर और राज्य (171)
- दुनिया (196)
- खेल (146)
- धर्म - कर्म (188)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (292)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (103)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (95)
- न्यूज़ (48)
- मौसम (27)
- शिक्षा (40)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (73)
- वीडियो (261)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..