Dark Mode
  • day 00 month 0000
खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया का प्रत्यर्पण तय, अमेरिका से जल्द आएगा भारत

खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया का प्रत्यर्पण तय, अमेरिका से जल्द आएगा भारत

आतंकवाद की लड़ाई में भारत को बड़ी सफलता मिलने वाली है। सूत्रों के अनुसार पंजाब और चंडीगढ़ में बम धमाकों में शामिल बब्बर खालसा आतंकी हैप्पी पासिया (Happy Pasia) को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुरक्षा एजेंसियों के लिए ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। हाल में ही 26/11 का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया था। सुरक्षा एजेंसियां द्वारा पूछताछ की प्रक्रिया जारी है।

 


गौरतलब है कि 17 अप्रैल को अमेरिकी एजेंसी FBI ने पासिया को सैक्रामेंटो से हिरासत में लिया था। FBI ने गिरफ्तारी की तस्वीर भी जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि वह भारत में हुए आतंकी हमलों का जिम्मेदार है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने पुष्टि की है कि हैप्पी पसिया को कड़ी सुरक्षा के साथ अमेरिका से प्रत्यर्पण कर दिल्ली के एयरपोर्ट लाया जायेगा।

 

हैप्पी पासिया (Happy Pasia) का सबसे हाई-प्रोफाइल मामला जनवरी 2025 में अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी के पास एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की गाड़ी में ब्लास्ट की घटना थी। और सूत्रों के अनुसार हैप्पी पासिया ने सितंबर 2024 में चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में एक ग्रेनेड हमले में भी भूमिका निभाई थी, जिसका उद्देश्य पंजाब के एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को निशाना बनाना था। इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

 

हाल ही में तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर अमरीकी कोर्ट ने जो फैसला सुनाया, उसने भारत को कानूनी और कूटनीतिक मोर्चे पर एक मजबूत आधार दिया है। ऐसे में सवाल उठता रहा था कि क्या यही रास्ता हैप्पी पासिया के लिए भी खुलने जा रहा है? तहव्वुर राणा के बाद अब भारत सरकार और जांच एजेंसियों की निगाहें एक और नाम पर टिकी थी हैप्पी पासिया की। जो फिलहाल अमेरिका में मौजूद है। वह पंजाब में पुलिस प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक हस्तियों के निवासों पर हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है।

 

हैप्पी पासिया पिछले 2 वर्षों में पंजाब में कम से कम 16 बड़े आतंकी हमलों की घटनाओं से जुड़ा हुआ है। इनमें 14 ग्रेनेड हमले, एक विस्फोट और एक रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमला शामिल है। साथ ही 2020 में हैप्पी पासिया द्वारा अलगाववादी विचारधारा को बढ़ावा देने के मामलों में सामने आता रहा है।

 

हैप्पी पासिया ने 2021 में मैक्सिको के रास्ते अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश किया और गिरफ्तारी से बचने के लिए बर्नर फोन और एन्क्रिप्टेड ऐप्स का उपयोग किया। FBI और अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने उसे अप्रैल 2025 में सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया था, जहाँ उसे अमेरिकी जेल में कैद किया गया है।

 

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया पंजाब के अमृतसर, पछिया का रहने वाला पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी हमलों की साजिश रची। हैप्पी पासिया 2020 से ही आतंकी नेटवर्क का हिस्सा रहा है जो पंजाब में अलगाववादी सोच को हथियारों और हिंसा के ज़रिए ज़िंदा रखने की कोशिश कर रहा था। हैप्पी पासिया के संपर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से थे।

 

अब तहव्वुर राणा के बाद हैप्पी पासिया का प्रत्यर्पण जल्द होने जा रहा है। भारत सरकार, पंजाब पुलिस और NIA ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया होने के बाद कानूनी कार्यवाही कर उसे भारत लाकर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जायेगा और ये आतंकवाद की लड़ाई में भारत के लिए एक बड़ी सफलता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?