Dark Mode
  • day 00 month 0000
Justice Sanjiv Khanna Appointment : जस्टिस संजीव खन्ना होंगे 51वें चीफ जस्टिस, 11 नवंबर से संभालेंगे पद

Justice Sanjiv Khanna Appointment : जस्टिस संजीव खन्ना होंगे 51वें चीफ जस्टिस, 11 नवंबर से संभालेंगे पद

Justice Sanjiv Khanna Appointment : जस्टिस संजीव खन्ना होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना को देश का अगला मुख्य न्यायाधीश (CJI) नियुक्त किया। जस्टिस खन्ना मौजूदा CJI डी वाई चंद्रचूड़ का स्थान लेंगे, जो 10 नवंबर 2024 को 65 वर्ष की उम्र में रिटायर हो जाएंगे। वह देश के 51वें चीफ जस्टिस होंगे। जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर 2024 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे।


1983 में वकालत की प्रैक्टिस शुरू करने वाले जस्टिस खन्ना 2005 में दिल्ली हाई कोर्ट के जज बने। जनवरी 2019 में वह सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए। उन्हें आपराधिक, सिविल, टैक्स और संवैधानिक कानूनों का बड़ा जानकार माना जाता है।

 

मशहूर जज जस्टिस हंस राज खन्ना के भतीजे
उनका एक परिचय यह भी है कि वह ऐतिहासिक रूप से प्रसिद्ध जज जस्टिस हंस राज खन्ना के भतीजे हैं। जस्टिस एच आर खन्ना इमरजेंसी के दौरान 5 जजों की बेंच के इकलौते जज थे जिन्होंने कहा था कि नागरिकों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार इमरजेंसी में भी बाधित नहीं किया जा सकता। माना जाता है कि इस कारण से बाद में तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने उन्हें चीफ जस्टिस नहीं बनने दिया था।

 

किन चर्चित मामलों की सुनवाई में रहे शामिल?
जस्टिस संजीव खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट में अपने अब तक के कार्यकाल में कई बड़े फैसले दिए हैं। उन्होंने दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी। मनीष सिसोदिया को बेल देते समय यह कहा कि PMLA कानून के सख्त प्रावधान किसी को बिना मुकदमा लंबे समय तक जेल में बंद रखने का आधार नहीं हो सकते। उन्होंने VVPAT और EVM के 100 प्रतिशत मिलान की मांग ठुकराई। वह इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक करार देने वाली बेंच के सदस्य रहे। उन्होंने यह फैसला भी दिया कि अगर किसी शादी को जारी रखना असंभव हो, तो सीधे सुप्रीम कोर्ट अपनी विशेष शक्ति का इस्तेमाल कर तलाक का आदेश दे सकता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?