Dark Mode
  • day 00 month 0000
Jammu Kashmir Update : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित हुआ विशेष राज्य का दर्जा बहाली वाला प्रस्ताव, भाजपा का हंगामा

Jammu Kashmir Update : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित हुआ विशेष राज्य का दर्जा बहाली वाला प्रस्ताव, भाजपा का हंगामा

Jammu Kashmir Update : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष की तीखी बहस के बीच धारा 370 (Article 370) बहाल करने से जुड़ा प्रस्ताव पारित हो गया। राज्य के उपमुख्यमंत्री सुंदर चौधरी (Deputy CM Sundar Chaudhary) ने राज्य के विशेष दर्जे की बहाली के लिए केंद्र सरकार (Government of India) से बातचीत करने के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा। प्रस्ताव सदन के पटल पर आते ही इसे लेकर भाजपा (BJP) विधायकों ने सदन के अंदर जमकर हंगामा किया। इसके चलते सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) और भाजपा विधायकों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली।

 

नेता प्रतिपक्ष ने खारिज किया प्रस्ताव

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से रखे गए इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए इसे कानूनी दृष्टिकोण से अमान्य बताया और कहा कि 2019 में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद यह प्रस्ताव कोई वैधानिक ताकत नहीं रखता है। भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुरिंदर चौधरी (Leader of Opposition Surinder Chaudhary) ने प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि यह किसी कानूनी आधार पर नहीं है, क्योंकि राज्य का विशेष दर्जा (Special Status of State) खत्म कर दिया गया है। उन्होंने सरकार के इस प्रस्ताव को देश-विरोधी एजेंडा (Anti-National Agenda) को बढ़ावा देने जैसा कदम बताया।

 

भाजपा विधायकों ने वेल में लगाए 'पांच अगस्त जिंदाबाद' और 'भारत माता की जय' के नारे

वहीं भाजपा के भारी हंगामे के बीच प्रस्ताव के समर्थन में नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी (PDP) और आम आदमी पार्टी के विधायक आ गए, जबकि भाजपा और जम्मू के कुछ अन्य नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के विधायक वेल में जाकर 'पांच अगस्त जिंदाबाद' और 'भारत माता की जय' जैसे नारे लगाकर प्रस्ताव वापस लेने की मांग कर रहे थे। वहीं जम्मू के कुछ नेता 'कश्मीर हमारा है' और 'जो कश्मीर को खून से सींचा, वो कश्मीर हमारा है' जैसे नारों के साथ सदन में मौजूद थे। सभा में हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए सभी सदस्यों से बारी-बारी से अपनी बात रखने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर आप बहस नहीं करना चाहते, तो मैं वोटिंग करवाऊंगा। इसके बाद शोर-शराबा बढ़ने पर सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।

 

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव, बीजेपी विधायकों का हंगामा

 

भाजपा विधायकों से आप विधायक बोले- हंगामा करने से कुछ नहीं होगा

नेशनल कांफ्रेंस के एक नेता ने प्रस्ताव पर बहस में भाग लेते हुए कहा कि जम्मू और कश्मीर की यह भूमि हमारे खून से सींची गई है और यह कभी भी देश से अलग नहीं होगा। हम केवल विशेष दर्जे की बहाली की मांग कर रहे हैं, न कि स्वतंत्रता की। आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक ने भाजपा विधायकों से कहा कि हंगामा करने से कुछ नहीं होगा। हमें बैठकर बात करनी चाहिए। हमें हमारे जमीन और नौकरियों की सुरक्षा चाहिए। इससे देश नहीं टूटेगा, हम सिर्फ अपने अधिकारों की बात कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की केंद्रीय गृह मंत्री ने की निंदा, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा

 

स्पीकर से बोले भाजपा नेता- आपने कल एक बैठक ली और आज बिल पेश कर दिया

इसके बाद भी सदन में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। बढ़ते हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 1 घंटे के लिए स्थगित कर दी। करीब 1 घंटे बाद जब सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तब भी हंगामा जारी रहा। इस बीच भाजपा नेता सुनील शर्मा ने कहा स्पीकर साहब हम आपसे यह उम्मीद नहीं करते थे। कल आपने एक बैठक की और आज बिल पेश कर दिया। क्या यह विधानसभा पार्लियामेंट से बड़ी है? हम इसका विरोध करते हैं।

 

ये भी पढ़ें- Jammu and Kashmir : जानिए कब तक पूर्ण राज्य बन जाएगा जम्मू-कश्मीर ? क्या कहता है नियम

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?