जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की केंद्रीय गृह मंत्री ने की निंदा, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा
- Suresh Kumar
- October 22, 2024
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 2 दिन पहले रात में हुए आतंकी हमले में एक डॉक्टर सहित छह मजदूरों की मौत हो गयी थी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मौके पर पहुंची है। एनआईए (NIA) ने मौके से कई सबूत जुटाए हैं। जिन आतंकियों ने घटना को अंजाम देकर फरार हुए आतंकवादियों की तलाश की जा रही है जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और पैरा मिलिट्री फोर्स की ओर से जगह-जगह दबिश दी जा रही है। हलाकि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी ग्रुप लश्कर-ए-तैबा और जैश-ए-मोहम्मद के शैडो ग्रुप 'द रजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है। टीआरएफ (TRF) की तरफ से अहमद खालिद (सॉल्जर ऑफ रजिस्टेंस) ने चेतावनी पत्र में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा है, कि यह हमला एक कंस्ट्रक्शन साइट को निशाना बनाकर किया गया, जहां बिलियन डालर का टनल प्रोजेक्ट चल रहा है। यह मिलिट्री ट्रांसपोर्टेशन के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। पत्र में लिखी गई इस भाषा को पढ़कर जाहिर है कि यह आतंकी हमला सोच-समझकर रेकी करके किया गया है।
फोर्स की कड़ी प्रतिक्रिया का करना पड़ेगा सामना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस आतंकी हमले को कायराना बताते हुए कहा था कि हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें फोर्स की कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा। इस दुख की घड़ी में मैं मृतकों के परिवारों के साथ हूं। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों का भी कहना है कि कुछ सूचनाएं मिल रही हैं। और उस के आधार पर काम किया जा रहा है। जिस प्रकार से पहले टीआरएफ कश्मीरी पंडितों की टारगेट कर हत्या करता था। लेकिन अब हो रहे हमलो से लगता है कि उसने गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। आतंकियों ने यह हमला उस वक्त किया । जब सुरंग निर्माण में लगे कर्मचारी मेस में खाना खाने गए हुए थे, और उसी वक्त आतंकी अंदर घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इस पूरी घटना में 7 लोग मारे गए जिनमे एक कश्मीरी डॉक्टर और छह कर्मचारी मारे गए। इनमें पांच बाहरी हैं।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..