
ट्रंप का बड़ा दावा: भारत-पाक जंग में 5 फाइटर जेट गिराए, कहा- मैंने कराया था सीजफायर
-
Shweta
- July 19, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मई महीने में हुए युद्ध के दौरान आसमान में 4 से 5 फाइटर जेट मार गिराए गए थे। ट्रंप ने यह दावा व्हाइट हाउस में कुछ रिपब्लिकन सांसदों के साथ एक डिनर के दौरान किया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने व्यापार के नाम पर दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर (Ceasefire) में मध्यस्थता की थी।
हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि जो लड़ाकू विमान मार गिराए गए, वे भारत के थे या पाकिस्तान के। उनका कहना था, “वास्तव में विमानों को हवा में मार गिराया जा रहा था। पांच, पांच, चार या पांच... लेकिन मुझे लगता है कि वास्तव में पांच जेट विमानों को मार गिराया गया।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत पाकिस्तान संघर्ष (India Pakistan conflict) को लेकर वैश्विक स्तर पर चिंता बनी रहती है। दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं और किसी भी प्रकार का तनाव अंतरराष्ट्रीय स्थिरता को प्रभावित कर सकता है।
एयर चीफ मार्शल और CDS का बयान
10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (Ceasefire) समझौते के कुछ ही दिनों बाद भारतीय एयर मार्शल ए.के. भारती ने दावा किया था कि भारत ने कई हाई-टेक पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को मार गिराया। हालांकि उन्होंने स्पष्ट संख्या नहीं बताई थी। दूसरी ओर पाकिस्तान ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि उसके एक विमान को मामूली नुकसान पहुंचा है और उसने राफेल समेत छह भारतीय विमानों को गिराने का दावा किया।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के इन दावों को पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ विमान संघर्ष के शुरुआती चरण में गिरे थे लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने अपनी गलतियों से जल्दी सीख ली और जवाबी कार्रवाई की।जनरल चौहान ने कहा, “यह जरूरी नहीं कि कितने विमान गिरे, बल्कि यह समझना जरूरी है कि वे क्यों गिरे। यही बात भारत पाकिस्तान संघर्ष (India Pakistan conflict) में सीखने योग्य है।”
डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) का यह दावा भले ही चर्चा का विषय बन गया हो, लेकिन यह भी साफ है कि भारत-पाक के बीच तनाव किसी भी समय बड़ी चुनौती बन सकता है। ऐसे में सीजफायर (Ceasefire) और कूटनीतिक प्रयास ही स्थायी समाधान की राह दिखाते हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1759)
- अपराध (132)
- मनोरंजन (288)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (740)
- खेल (353)
- धर्म - कर्म (539)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (169)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (422)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (192)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (139)
- बिहार (121)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (71)
- राशिफल (324)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (69)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..