Dark Mode
  • day 00 month 0000
जयपुर गैस टैंकर हादसा: एक्सीडेंट के बाद से अब तक क्या-क्या हुआ?

जयपुर गैस टैंकर हादसा: एक्सीडेंट के बाद से अब तक क्या-क्या हुआ?

राजस्थान के जयपुर में अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक एलपीजी गैस टैंकर और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है। करीब 35 लोग झुलस गए हैं। हादसा इतना भीषण था कि पूरा इलाका आग की चपेट में आ गया। एक घर भी आग की चपेट में आ गया है। हादसा सुबह करीब 5:44 बजे भांकरोटा इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास पेट्रोल पंप के पास हुआ।

 

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, एलपीजी टैंकर अजमेर से जयपुर जा रहा था। लेकिन जब टैंकर अजमेर की तरफ यू-टर्न लेने लगा तो जयपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से गैस लीक होने लगी। यह 200 मीटर के दायरे में फैल गई। अचानक धमाके के साथ पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया।

 

40 से ज्यादा वाहन जले

भीषण हादसे में 40 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए। कई लोगों को मौके से भागने का भी वक्त नहीं मिला। एक स्लीपर बस में भी आग लग गई है। 30 से अधिक एंबुलेंस और दर्जनों फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य जारी रहा। भीषण हादसे के कारण हाईवे का करीब 300 मीटर लंबा हिस्सा प्रभावित हुआ है। फिलहाल हाईवे को बंद कर दिया गया है। हादसे के बाद लगी आग करीब एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी।

 

हादसे के बाद की पूरी घटना

  • मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने घटना पर दुख जताया। राजस्थान सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर अग्निकांड के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजे की घोषणा की।
  • प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की मदद में लगा हुआ है।
  • " घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भांकरोटा में घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने घायलों के इलाज के लिए जरूरी इंतजाम और हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जयपुर हादसे पर दुख जताया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जयपुर में हुआ सड़क हादसा बेहद दुखद है। मैं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बात की है। स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराने में लगा हुआ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
  • जयपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। लोग 9166347551, 8764868431 और 7300363636 नंबरों पर कॉल करके पीड़ितों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने एसएमएस अस्पताल का दौरा किया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अस्पताल लाए गए घायलों में से करीब आधे की हालत गंभीर है। दुर्घटनास्थल से एसएमएस अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।
  • घटना के घंटों बाद भी लोगों को घुटन महसूस हो रही है। दुर्घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में पक्षी भी जल गए हैं। आग में फंसे लोग घबराकर भागते नजर आए। कई पीड़ितों को आग में जल रहे अपने कपड़े उतारने का मौका भी नहीं मिला। घटना स्थल के आसपास तबाही का मंजर पूरी कहानी बयां कर रहा है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?