
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, पप्पू यादव ने उठाए गंभीर सवाल
-
Shweta
- July 22, 2025
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar resignation) ने सोमवार रात (21 जुलाई 2025) को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत में आए इस फैसले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। हालांकि धनखड़ ने अपने इस्तीफे का कारण "स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं" बताया है, लेकिन विपक्ष और कुछ निर्दलीय नेताओं ने इसे लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पप्पू यादव का बयान: क्या हुआ अपमान?
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav statement) ने इस इस्तीफे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्यसभा में बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो केवल 6 सेकंड का है, लेकिन इसके साथ पप्पू यादव ने जो सवाल उठाए हैं, वे गंभीर राजनीतिक संकेत दे रहे हैं।
पप्पू यादव ने लिखा, "क्या उपराष्ट्रपति सह सभापति राज्यसभा का नड्डा जी ने अपमान किया? क्या इससे आहत होकर उन्होंने इस्तीफा दिया? जो भी हो, पर आसन को इस तरह से डिक्टेट करने वाले नड्डा होते कौन हैं? आसन का अपमान करने के लिए उन्हें पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।"
बहुत गहरा खेल’ का आरोप
इतना ही नहीं, पप्पू यादव का बयान (Pappu Yadav statement) यहीं नहीं रुका। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "इतनी आसानी से इस्तीफा तो नहीं हुआ है। खेल तो बहुत ही गहरा है, बहुत बड़ा गेम है।" इस बयान ने पूरे घटनाक्रम को एक नया राजनीतिक मोड़ दे दिया है और अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
क्या उपराष्ट्रपति सह सभापति
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 21, 2025
राज्यसभा का नड्डा जी ने अपमान किया
क्या इससे आहत होकर उन्होंने इस्तीफ़ा दिया?
जो भी हो,पर आसन को इस तरह से
डिक्टेट करने वाले नड्डा होते कौन हैं?
आसन का अपमान करने के लिए उन्हें
पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
pic.twitter.com/8TuBap3nAZ
धनखड़ ने अपने पत्र में क्या कहा?
जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar resignation) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे पत्र में लिखा, "स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं। उपराष्ट्रपति के रूप में प्राप्त अनुभवों के लिए मैं आभारी हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन मेरे लिए अमूल्य रहा है और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।"
क्या सिर्फ स्वास्थ्य कारण?
हालांकि इस्तीफे में कोई राजनीतिक कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया, लेकिन जिस तरह से पप्पू यादव का बयान (Pappu Yadav statement) सामने आया है और जगदीप धनखड़ इस्तीफा (Jagdeep Dhankhar resignation) पर सवाल उठे हैं, उससे ये स्पष्ट है कि यह सिर्फ एक साधारण इस्तीफा नहीं है। आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1801)
- अपराध (136)
- मनोरंजन (293)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (752)
- खेल (355)
- धर्म - कर्म (549)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (539)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (432)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (198)
- दिल्ली (220)
- महाराष्ट्र (142)
- बिहार (131)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (330)
- वीडियो (1035)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..