Dark Mode
  • day 00 month 0000
गाज़ा में भूख से तड़पते लोगों पर इज़राइली फायरिंग, 67 लोगों की मौत

गाज़ा में भूख से तड़पते लोगों पर इज़राइली फायरिंग, 67 लोगों की मौत

गाज़ा में हालात हर दिन और खराब होते जा रहे हैं। 21 जुलाई को Israeli fire ने कम से कम 67 Palestinians की जान ले ली, जब ये लोग UN aid trucks से खाना लेने के लिए लाइन में खड़े थे। यह घटना northern Gaza की है, जहां लोग भूख से तड़पते हुए खाने का इंतजार कर रहे थे। वहीं, गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दर्जनों लोग इस फायरिंग में घायल भी हुए हैं।

 

सिर्फ यही नहीं, southern Gaza में भी एक दूसरे aid site के पास 6 और लोगों की जान चली गई। यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब गाज़ा में hunger crisis गहराता जा रहा है और लोग एक रोटी के लिए परेशान हैं।

 

Israel military का कहना है कि उनके सैनिकों ने भीड़ पर "warning shots" चलाए थे, क्योंकि उन्हें कोई "तत्काल खतरा" नजर आया। हालांकि, UN World Food Programme (WFP) का कहना है कि जैसे ही उनके 25 aid trucks गाज़ा पहुंचे, हजारों भूखे लोग उन्हें घेरने लगे और तभी गोलियां चलने लगीं।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की मौत भूख से हो चुकी है। अब तक 70 से ज्यादा बच्चे malnutrition के कारण दम तोड़ चुके हैं, और करीब 60,000 बच्चे अभी भी कुपोषण से पीड़ित हैं।

 

Deir al-Balah इलाके में भी evacuation order जारी किया गया है। वहां रह रहे लाखों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। Israeli airstrikes ने तीन घरों को निशाना भी बनाया है।UNRWA ने साफ कहा है कि उनके पास तीन महीने के लिए पूरा खाना मौजूद है, लेकिन Israel द्वारा उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। लोग एक वक्त की रोटी तक नहीं खा पा रहे। गाज़ा की हालत अब युद्ध से भी ज्यादा डरावनी भूख से हो गई है। Truce talks कतर में जारी हैं, लेकिन कोई समाधान सामने नहीं है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?