Dark Mode
  • day 00 month 0000
क्रिकेट की ओलंपिक में धमाकेदार एंट्री –क्या भारत तैयार है ?

क्रिकेट की ओलंपिक में धमाकेदार एंट्री –क्या भारत तैयार है ?

ओलंपिक्स में 128 साल बाद क्रिकेट हुआ शामिल

क्या आपने कभी सोचा था कि क्रिकेट, जो भारत के करोड़ों फैंस के दिल की धड़कन है, वो 128 साल तक olympic का हिस्सा ही नहीं रहा? लेकिन अब इंतज़ार खत्म हो चुका है। लॉस एंजेलिस 2028 olympic में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है, और वो भी पूरे जोश के साथ। 1900 के पेरिस ओलंपिक में एक दो-दिवसीय मैच खेला गया था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने हिस्सा लिया था। इसके बाद क्रिकेट को कभी दोबारा ओलंपिक में जगह नहीं मिली। लेकिन अब IOC ने क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर LA28 गेम्स में शामिल कर लिया है, और इस बार खेला जाएगा T20 फॉर्मेट में — जो तेज़, रोमांचक और दुनिया भर के दर्शकों के बीच सबसे पॉपुलर है।

 

क्रिकेट की ओलंपिक में धमाकेदार एंट्री –क्या भारत तैयार है ?

T20 फॉर्मेट में 12 टीमें, ज़बरदस्त मुकाबला तय

LA28 में पुरुष और महिला कैटेगरी में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी, यानी कुल 12 टीमें मैदान पर होंगी। हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे, जिससे कुल 180 खिलाड़ी — 90 पुरुष और 90 महिलाएं — ओलंपिक में क्रिकेट खेलेंगे। मेज़बान अमेरिका को सीधी एंट्री मिल सकती है, बाकी टीमों को क्वालिफायर से गुजरना होगा। ये फॉर्मेट कॉम्पिटिशन को और दिलचस्प बना देगा। क्रिकेट को LA28 के लिए जिन पांच नए खेलों में शामिल किया गया है, उनमें स्क्वैश, फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल और लैक्रोस भी हैं। IOC की एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने 9 अप्रैल 2025 को इस फैसले को मंज़ूरी दी, और तभी से क्रिकेट फैन्स की उम्मीदें सातवें आसमान पर हैं।

 

ये भी पढ़े: धोनी की जादुई स्टंपिंग: उम्र के साथ भी कमाल की विकेटकीपिंग

 

कौन सी टीमें खेलेंगी और भारत की उम्मीदें कितनी मज़बूत?

इस वक्त ICC के पास 12 फुल मेंबर टीमें हैं — भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज़, आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे। इनके अलावा 94 एसोसिएट मेंबर देश भी हैं जो T20 क्रिकेट खेलते हैं। इसका मतलब है कि क्वालिफिकेशन आसान नहीं होगा। भारत के पुरुष और न्यूज़ीलैंड की महिला टीम मौजूदा T20 वर्ल्ड चैंपियन हैं, और उनकी दावेदारी सबसे मज़बूत मानी जा रही है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी? क्या कोई नया देश सरप्राइज़ देगा? और क्या भारत गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचेगा?

 

क्रिकेट की ओलंपिक में धमाकेदार एंट्री –क्या भारत तैयार है ?

मल्टी-स्पोर्ट इवेंट्स में क्रिकेट की बढ़ती पहचान

क्रिकेट की ओलंपिक वापसी अचानक नहीं हुई है। पिछले कुछ सालों में इस खेल ने कई बड़े मल्टी-स्पोर्ट इवेंट्स में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। 1998 के कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष क्रिकेट हुआ था और 2022 बर्मिंघम गेम्स में महिला क्रिकेट की एंट्री हुई, जिसमें भारत ने सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा 2010, 2014 और 2023 के एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल किया गया, जहां 2023 में भारत ने दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीते। बर्मिंघम में 8 और हांगझोउ एशियन गेम्स में 14 पुरुष और 9 महिला टीमों ने हिस्सा लिया। ये सब दिखाता है कि क्रिकेट अब सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक ग्लोबल इवेंट बन चुका है।

क्या LA28 में इतिहास रचेगा भारत?

क्रिकेट को ओलंपिक में लाने के लिए ICC और LA28 ऑर्गनाइजिंग कमेटी ने मिलकर काफी मेहनत की। ICC Chairman Jay Shah ने इस मिशन में बड़ा रोल निभाया और अब वो चाहते हैं कि क्रिकेट 2032 ब्रिस्बेन ओलंपिक का भी हिस्सा बने। हालांकि LA28 में वेन्यू और शेड्यूल अभी तय नहीं हुए हैं, लेकिन जैसे-जैसे गेम्स करीब आएंगे, उत्साह और चर्चा बढ़ती जाएगी। अब देखना ये है कि कौन सी 6-6 टीमें चुनी जाएंगी, भारत-पाकिस्तान भिड़ेंगे या नहीं, और क्या भारत गोल्ड जीत पाएगा? क्रिकेट फैन्स के लिए LA28 किसी महाकुंभ से कम नहीं होगा — जहां खेल, इमोशन और सस्पेंस सब कुछ साथ मिलेगा।

 

For more articles vist The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?