Dark Mode
  • day 00 month 0000
Grammy Awards 2025 :  भारतीय-अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन बनी ग्रैमी अवॉर्ड की विजेता, पीएम मोदी ने दी बधाई

Grammy Awards 2025 : भारतीय-अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन बनी ग्रैमी अवॉर्ड की विजेता, पीएम मोदी ने दी बधाई

Chandrika Tandon :  संगीत जगत के सबसे बड़े और फेमस अवार्ड्स ग्रैमी 2025 की घोषणा हो चुकी है। वहीं रिकॉर्डिंग अकादमी ने 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विजेताओं की ऑफिशियल लिस्ट भी जारी कर दी है। इस साल भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने एल्बम त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। यह न केवल उनके लिए बल्कि भारत के लिए भी गर्व की बात है।

 

 

Grammy Awards 2025 :  भारतीय-अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन बनी ग्रैमी अवॉर्ड की विजेता, पीएम मोदी ने दी बधाई

गायिका चंद्रिका टंडन ने रचा इतिहास
बता दें कि भारतीय-अमेरिकी बिजनेस लीडर और संगीतकार चंद्रिका टंडन ने 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपने 'त्रिवेणी' एल्बम के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता है। उन्होंने एल्बम त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता है। यह अवॉर्ड जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार त्रिवेणी एल्बम में एंसिएंट चैंट्स को वर्ल्ड म्यूजिक के साथ मिलाया गया है।


पीएम मोदी ने दी बधाई

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन को ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि- यह सराहनीय है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रति इतनी जुनूनी हैं और इसे लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रही है। वह कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं, साथ ही कहा कि मुझे 2023 में न्यूयॉर्क में उनसे हुई मुलाकात याद है।

 

संगीत के महौल में हुआ पालन-पोषण

 

Grammy Awards 2025 :  भारतीय-अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन बनी ग्रैमी अवॉर्ड की विजेता, पीएम मोदी ने दी बधाई

बता दें कि चंद्रिका टंडन चेन्नई के पारंपरिक मध्यम वर्गीय परिवार पली-बढ़ीं और मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़ाई की। उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से ग्रेजुएशन भी किया है। घर में संगीत उनकी पारंपरिक परवरिश का हिस्सा था। साथ ही उन्होंने शास्त्रीय गायिका शुभ्रा गुहा और गायक गिरीश वजलवार से संगीत सीखा है। वहीं टंडन को 2010 में उनके एल्बम 'ओम नमो नारायण: सोल कॉल' के लिए पहली बार ग्रैमी के लिए नामांकित किया गया था।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?