
बिहार में युवाओं को साधने की कोशिश, CM नीतीश ने रोजगार बढ़ाने के लिए किए 4 बड़े ऐलान
-
Anjali
- August 16, 2025
बिहार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए बड़ा मास्टरस्ट्रोक चला है जिसे बिहार में चुनावी माहौल गरमा गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि बिहार रोजगार योजना 2025 के तहत अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। यह ऐलान युवाओं को साधने की बड़ी कोशिश मानी जा रही है।
नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार पहले भी युवाओं के लिए कई कदम उठा चुकी है। उन्होंने दावा किया कि 2020 में सात निश्चय-2 योजना के तहत किए गए वादे के अनुसार सरकार ने 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। अब नीतीश कुमार रोजगार ऐलान के तहत नया लक्ष्य तय किया गया है कि 1 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा।
इस बार सिर्फ सरकारी नौकरी ही नहीं बल्कि बिहार में युवाओं के लिए नौकरी निजी सेक्टर में भी बढ़ाई जाएगी। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को आर्थिक मदद देगी। इसके लिए विशेष पैकेज तैयार किया गया है, ताकि राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके।
सीएम ने कहा कि यह बिहार सरकारी योजना युवाओं के लिए सिर्फ सरकारी नौकरी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें स्वरोजगार और उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने वालों को मुफ्त जमीन, ब्याज पर सब्सिडी और टैक्स में राहत दी जाएगी। यह कदम सीधे तौर पर युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर तैयार करेगा।
इस पैकेज में साफ किया गया है कि जो उद्योग ज्यादा रोजगार देगा उसे मुफ्त जमीन मिलेगी। इसके अलावा कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी और GST प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा। सरकार ने वादा किया है कि यह सभी सुविधाएं अगले 6 महीने में लागू कर दी जाएंगी। यह CM नीतीश कुमार नई घोषणाएं चुनाव से पहले युवाओं के लिए सबसे बड़ा तोहफा मानी जा रही हैं।
बिहार सरकार का रोजगार मिशन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है। नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार राज्य के हर जिले में उद्योग लगाने की सुविधा करेगी और रोजगार के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम को भी तेज करेगी। इससे न सिर्फ सरकारी नौकरी बढ़ेगी बल्कि निजी क्षेत्रों और स्वरोजगार में भी युवाओं के लिए सुनहरे अवसर मिलेंगे।
चुनाव से पहले किया गया यह एलान साफ दिखाता है कि नीतीश कुमार युवाओं को साधने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। बिहार के युवाओं के लिए 4 बड़े ऐलान अब राजनीति में चर्चा का बड़ा मुद्दा बन चुके हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि युवाओं को इस योजना से कितना फायदा मिलेगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. बिहार में युवाओं के लिए CM नीतीश ने कौन-कौन से रोजगार संबंधी ऐलान किए हैं?
Ans. CM नीतीश ने ऐलान किया है कि अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। साथ ही उद्योग लगाने वालों को मुफ्त जमीन, सब्सिडी और टैक्स में राहत दी जाएगी।
Q2. क्या नई रोजगार योजनाओं से बिहार के बेरोजगार युवाओं को लाभ मिलेगा?
Ans. हाँ, बिहार रोजगार योजना 2025 से सरकारी नौकरी, निजी नौकरी और स्वरोजगार—तीनों रास्तों से युवाओं को फायदा मिलेगा।
Q3. नीतीश कुमार की घोषणाओं में कौन-कौन से सेक्टर में नौकरी अवसर बढ़ाए जाएंगे?
Ans. सरकारी विभाग, निजी उद्योग, स्वरोजगार और स्किल डेवलपमेंट सेक्टर में रोजगार बढ़ेगा।
Q4. बिहार सरकार का स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम युवाओं को कैसे मदद करेगा?
Ans. स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम से युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे उन्हें आसानी से नौकरी मिल सकेगी।
Q5. क्या ये रोजगार योजनाएं 2025 से लागू होंगी?
Ans. हाँ, नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार रोजगार योजना 2025 अगले साल से लागू होगी और अगले 5 वर्षों में इसे पूरा किया जाएगा।
Q6. बिहार में नौकरी के लिए युवाओं को आवेदन कैसे करना होगा?
Ans. सरकारी पोर्टल और विभागीय नोटिफिकेशन के जरिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Q7.क्या निजी क्षेत्र में भी रोजगार बढ़ाने के कदम उठाए गए हैं?
Ans. हाँ, सरकार ने उद्यमियों के लिए आर्थिक पैकेज और मुफ्त जमीन का ऐलान किया है जिससे निजी क्षेत्र में भी रोजगार बढ़ेगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..