Dark Mode
  • day 00 month 0000
जयपुर का ईमानदार चोर, आंगन में फेंके ₹35 लाख के गहने

जयपुर का ईमानदार चोर, आंगन में फेंके ₹35 लाख के गहने

राजस्थान के जयपुर में एक अजीबो-गरीबो मामला सामने आया है आप ने बहुत से लोगो की ईमानदारी देखी होगी पर कभी चोर की ईमानदारी नहीं सुनी होगी ये सुन कर अजीब लगे पर यह सच है। चोरी करने के 15 दिन बाद चोर का हृदय परिवर्तन हो गया ओर उसे यह अहसास हुआ कि जहां उन्होंने चोरी की, उस परिवार के सदस्यों पर क्या बीत रही होगी। बड़ी मुश्किल से मेहनत करके जिन्होंने लाखों रुपए के आभूषण बनाकर घर की तिजोरी में रखे। अगर एक दिन वे आभूषण चोरी हो जाए तो दुखों का पहाड़ टूटना तय है। यही सोचकर जयपुर में एक चोर का दिल पिघल गया। पिछले महीने उसने एक सरकारी महिला अफसर के घर से 50 लाख रुपए के आभूषण चुराए। वारदात के 15 दिन बाद उसने 35 लाख रुपए के आभूषण वापस लौटा दिए। है ना अजीब कहानी।

जयपुर के सरकारी आवास वाले क्षेत्र ओटीएस में गत 25 अक्टूबर को चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। पब्लिकेशन ऑफिसर डॉ. अमृत कौर के सरकारी क्वाटर से 50 तोला सोने के आभूषण और कुछ नकदी चोरी कर ली गई थी। पीड़ित महिला अफसर ने गांधी नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 16 दिन बाद भी गांधीनगर पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी। चोर नहीं पकड़े जाने पर महिला अधिकारी काफी निराश हैं। उनकी सालों की बचत पर चोर ने चंपत लगा दी। पुलिस ने सफाई कर्मचारियों सहित कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।


35 तोला सोने के आभूषण वापस फेंक गय चोर

पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। इसी बीच शनिवार रात को चोर की दरियादिली सामने आई। रविवार 10 नवंबर को महिला अधिकारी ने देखा कि उसके आवास के पीछे लोन में एक पर्स पड़ा है। उसने पर्स खोलकर देखा तो उसमें सोने के आभूषण थे। हालांकि आभूषण पूरे नहीं थे लेकिन 50 तोला सोने के आभूषण में से 35 तोला सोने के आभूषण महिला अफसर ने पर्स में पाए। पीड़ित महिला अफसर ने गांधी नगर पुलिस को सूचना देकर बुलाया और सोने के आभूषण से भरा पर्स पड़े होने की सूचना दी।

 

तंत्र मंत्र से डर गया चोर ?

चोरी करने के शक के आधार पर गांधी नगर पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले रखा है। शनिवार को तीनों चोरों से पुलिस ने पूछताछ की। इस दौरान पीड़िता महिला अफसर डॉ. अमृत कौर भी गांधी नगर थाने पहुंच गई। उसने संदिग्ध युवकों से कहा कि उन्होंने चोरों का पता लगाने के लिए तंत्र मंत्र का सहारा लिया है। तंत्र क्रिया से उन्हें चोरों के चेहरे नजर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अफसरों को भी पानी के कटोरे में चोरों का अक्स दिखा दिया है। ऐसे में चोर कोई भी हो, अब वे बच नहीं पाएंगे। इतना कहकर महिला अधिकारी वापस लौट गई। उसी रात को चोरों ने महिला अधिकारी के आभूषण से भरा पर्स उनके सरकारी आवास वाले परिसर में फेंक दिया जिसे रविवार सुबह नौ बजे बरामद कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि चोरी करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?