Sexual harassment case : महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई आज
- Renuka
- November 26, 2024
Women Wrestlers : अदालत में आज यौन उत्पीड़न मामले को लेकर सुनवाई की जाएगी। इस मामले में एक और पीड़ित पहलवान की गवाही दर्ज करने के लिए अगली सुनवाई निर्धारित की है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एसीजेएम प्रियंका राजपूत ने विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) अतुल श्रीवास्तव का बयान भी दर्ज किया।
यौन उत्पीड़न का मामला
बता दें कि महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी। जिसमें मुख्य गवाह का बयान विस्तार से दर्ज किया गया, और यह बयान बंद अदालत कक्ष में लिया गया था। वहीं इस मामले में भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आरोपी हैं। जो अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए थे।
आज कोर्ट में होगी सुनवाई
अदालत ने इस मामले में एक और पीड़ित पहलवान की गवाही दर्ज करने के लिए अगली सुनवाई तय की है। बता दें कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एसीजेएम प्रियंका राजपूत ने विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) अतुल श्रीवास्तव का बयान भी दर्ज किया। अब इस मामले में आज फिर से राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।
कब का है मामला
4 नवंबर की सुनवाई के दौरान, पीड़िता के वकील ने अदालत को बताया कि- वह इस समय देश में नहीं हैं, इसलिए कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाईं। वे आगामी महीने में एक चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए विदेश जा रही हैं और अगले दो महीने तक विदेश में ही रहेंगी। इस पर दिल्ली पुलिस ने अदालत से अपील की कि पीड़िता को समन जारी किया जाए। कोर्ट ने पुलिस की याचिका को स्वीकार करते हुए पीड़िता को 14 नवंबर तक अपना बयान अदालत में दर्ज कराने का आदेश दिया। वहीं बता दें कि- सुनवाई के दौरान बृजभूषण शरण सिंह के वकील ने विरोध जताते हुए कहा कि- जिन महिला पहलवानों ने आरोप लगाए हैं, उन्हें बृजभूषण सिंह के सामने ही कोर्ट में अपना बयान दर्ज करना चाहिए। वकील ने यह भी कहा कि अगर यह संभव नहीं है, तो महिला पहलवानों का बयान उनके वकील के सामने दर्ज किया जाना चाहिए।
बृजभूषण शरण सिंह को मिली अनुमति
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह को एक साल के लिए उनके पासपोर्ट का नवीनीकरण करने की अनुमति मिली थी। इस बीच महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में दो पीड़ितों ने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए नया वकील नियुक्त किया है। कोर्ट से बाहर निकलते समय, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सभी लोग अपनी इच्छा से नारे लगा रहे हैं और उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि भाजपा और सपा के बीच एक जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (460)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (174)
- शहर और राज्य (171)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (188)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (291)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (95)
- न्यूज़ (48)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..