Dark Mode
  • day 00 month 0000
श्री बांके बिहारी मंदिर में बड़े बदलाव: VIP एंट्री बंद, बदला गया दर्शन का समय और सुरक्षा व्यवस्था

श्री बांके बिहारी मंदिर में बड़े बदलाव: VIP एंट्री बंद, बदला गया दर्शन का समय और सुरक्षा व्यवस्था

वृंदावन स्थित Banke Bihari Mandir में हाल ही में हुई हाई लेवल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बैठक में महत्वपूर्ण नियमों को लागू किया गया है। खासकर मंदिर में वीआईपी एंट्री पर रोक, दर्शन समय में बदलाव और नई सुरक्षा एजेंसी की तैनाती प्रमुख फैसलों में शामिल हैं।

 

बांके बिहारी मंदिर में VIP एंट्री पर रोक

मथुरा के वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर VIP एंट्री को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि आम श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई असुविधा न हो और सभी को समान अवसर मिल सके। कमेटी ने यह भी स्पष्ट किया कि मंदिर परिसर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग द्वार का सख्ती से पालन होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तीन दिनों के भीतर इस व्यवस्था को लागू करने का निर्देश दिया गया है।

 

नई सुरक्षा एजेंसी की तैनाती

मंदिर में तैनात मौजूदा प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड और पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी स्थल से इधर-उधर विचरण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही वर्तमान सुरक्षा कर्मियों को हटाकर रिटायर्ड सैनिकों या बेहतर सिक्योरिटी एजेंसियों से नए गार्ड नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। यह कदम बांके बिहारी मंदिर वृंदावन नियम के तहत सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है। साथ ही मंदिर भवन का आंतरिक स्ट्रक्चर ऑडिट आईआईटी रुड़की से कराने का निर्णय भी लिया गया है।

 

दर्शन समय में बदलाव

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और सुविधा को देखते हुए कमेटी ने बांके बिहारी मंदिर दर्शन समय में बदलाव किया है।

  • गर्मी के मौसम में:
    सुबह 7:15 से दोपहर 12:30 बजे तक दर्शन होंगे। इसके बाद आरती होगी। शाम को 4:15 से 9:30 बजे तक दर्शन और फिर रात की आरती होगी।
  • सर्दी के मौसम में:
    सुबह 8:15 से दोपहर 1:30 बजे तक दर्शन होंगे और फिर आरती होगी। शाम को 4 से 9 बजे तक दर्शन होंगे, इसके बाद रात की आरती होगी।

इसके अलावा, दर्शन का लाइव स्ट्रीमिंग कराने पर भी सहमति बनी है ताकि दूर-दराज से आने वाले भक्त भी आसानी से जुड़ सकें।

 

संपत्ति और ऑडिट की समीक्षा

कमेटी ने यह भी निर्णय लिया कि मंदिर की चल-अचल संपत्तियों का विवरण 15 दिनों के भीतर पेश किया जाए। 2013 से 2016 तक के समय का विशेष ऑडिट कराने का भी निर्णय लिया गया है।

 

गर्भगृह के पास बंद कमरा खोला जाएगा

बैठक में यह भी तय किया गया कि Banke Bihari Mandir के गर्भगृह के बगल में वर्षों से बंद पड़े कमरे को खोला जाएगा। इसके लिए एक विशेष कमेटी बनाई गई है जिसमें ऑडिटर, सिविल जज, एसीएम वृंदावन, क्षेत्राधिकारी वृंदावन और मंदिर के गोस्वामी सदस्यों में से एक शामिल होंगे। कमरा खोलने की पूरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी के साथ होगी और इन्वेंटरी तैयार कर समिति के समक्ष रखी जाएगी।

 

हाल ही में हुए इन फैसलों से स्पष्ट है कि बांके बिहारी मंदिर VIP एंट्री बंद करने से लेकर बांके बिहारी मंदिर वृंदावन नियम में सुधार और बांके बिहारी मंदिर दर्शन समय में बदलाव तक, सभी निर्णय भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें - नवरात्रि के 9 दिन, मां दुर्गा के 9 रूपों के साथ हर दिन पहनें खास रंग

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. बांके बिहारी मंदिर में VIP एंट्री क्यों बंद की गई?
Ans. सभी भक्तों को समान अवसर देने और भीड़ प्रबंधन के लिए VIP एंट्री बंद की गई है।

 

Q2. बांके बिहारी मंदिर दर्शन समय में क्या बदलाव किए गए हैं?
Ans. गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में सुबह और शाम के दर्शन समय को बढ़ा दिया गया है।

 

Q3. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में क्या नया बदलाव हुआ है?
Ans. मौजूदा गार्ड्स की जगह रिटायर्ड सैनिकों या प्रोफेशनल एजेंसी से नए सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे।

 

Q4. बांके बिहारी मंदिर का ऑडिट कौन करेगा?
Ans. मंदिर का आंतरिक स्ट्रक्चर ऑडिट IIT रुड़की और विशेष वित्तीय ऑडिट कमेटी द्वारा कराया जाएगा।

 

Q5. बांके बिहारी मंदिर में बंद कमरे को क्यों खोला जाएगा?
Ans. गर्भगृह के बगल में बंद कमरे की इन्वेंटरी और पारदर्शिता के लिए कमेटी द्वारा खोलने का निर्णय लिया गया है।

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?