Dark Mode
  • day 00 month 0000
Honda Activa Electric की मिली पहली झलक, Teaser हुआ जारी

Honda Activa Electric की मिली पहली झलक, Teaser हुआ जारी

जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Honda Motorcycle And Scooter India (HMSI) की ओर से कई सेगमेंट में बाइक्‍स और स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने पहले उत्‍पाद को लाने की तैयारी की जा रही है। लॉन्‍च से पहले होंडा ने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का टीजर जारी किया है। जारी हुए टीजर में क्‍या जानकारी मिल रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

 

Honda Activa Electric का टीजर जारी

होंडा स्‍कूटर्स की ओर से जल्‍द ही EV सेगमेंट में अपने पहले उत्‍पाद के तौर पर Honda Activa Electric को लॉन्‍च (Honda EV launch) कर दिया जाएगा। लॉन्‍च से पहले कंपनी ने अपने स्‍कूटर का पहला Teaser जारी कर दिया है। सोशल मीडिया पर जारी हुए टीजर में यह पक्‍का हो गया है कि यह एक स्‍कूटर होगा।

सोशल मीडिया पर होंडा के आधिकारिक अकाउंट पर कुछ सेकेंड का वीडियो टीजर (Activa Electric teaser) जारी किया गया है। जिसमें बड़ी हेडलाइट को दिखाया गया है। हेडलाइट के नीचे की ओर Honda का लोगो भी दिखाई दे रहा है। इस तरह की लाइट को होंडा की ओर से Activa स्‍कूटर में दी जाती है। जिसके बाद यह कंफर्म हो गया है 27 नवंबर को कंपनी पहले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के तौर पर एक्टिवा को लॉन्‍च करेगी।

 

मीडिया इनवाइट में मिली थी डिटेल

होंडा की ओर से पहले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के तौर पर Honda Activa Electric के पहले टीजर को जारी करने से पहले कंपनी की ओर से मीडिया इनवाइट भेजा गया था। जिसमें स्‍कूटर के लॉन्‍च को लेकर जानकारी दी गई थी। इसमें यह बताया गया था कि 27 नवंबर 2024 को नए वाहन को लॉन्‍च किया जाएगा।

 

साल 2023 में दिखाया था डिजाइन

होंडा की ओर से 29 मार्च 2023 को मानेसर में अपनी फैक्‍ट्री में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में दो नए उत्‍पादों को लाने की जानकारी दी गई थी। इनमें से एक वाहन को फिक्‍स बैटरी के साथ और दूसरे को रिमूवेबल बैटरी के साथ लाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद से ही उम्‍मीद की जा रही थी कि Honda Activa के Electric Version को भारत में फिक्‍स बैटरी के साथ लाया जा सकता है।

 

किनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में कई निर्माताओं की ओर से Electric Vehicle सेगमेंट में अपने दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। इनमें TVS iQube, Ola S1, Ather Rizta, 450 जैसे Electric Scooter शामिल हैं। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि अगर होंडा की ओर से Activa Electric Scooter को लॉन्‍च किया जाता है तो उसका सीधा मुकाबला TVS, OLA, Ather के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स के साथ होगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?