Dark Mode
  • day 00 month 0000
Kullu : कुल्लू में आगजनी से करोड़ों का नुकसान, वन विभाग दिखा लापरवाह, वन संपदा का भारी नुकसान

Kullu : कुल्लू में आगजनी से करोड़ों का नुकसान, वन विभाग दिखा लापरवाह, वन संपदा का भारी नुकसान

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के जंगलों में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैंजहां हर रोज जंगलों में आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं। इन आग की घटनाओं के कारण लाखों की वन संपदा और जैव विविधता का नुकसान हो रहा है। ऐसा लगता है कि आग की घटनाओं से निपटने की वन विभाग की तैयारी धरी की धरी रह गई है। जंगल सुलग रहे हैं, लेकिन आग बुझाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है।

 

बड़ा भुईन के जंगलों में सुलग रही है आग
तीन माह से चल रहे भारी सूखे से आग की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है। मकानों के साथ जंगलों में आग लगातार लग रही है। पीज और भेखली के जंगलों के साथ अब पार्वती वन मंडल शमशी के अंतर्गत आने वाली भुईन नरोगी जंगल में भी आग से भारी नुकसान हुआ है। सोमवार रात को यह जंगल रात भर आग से धधकता रहा। यहां से कुछ ही दूरी पर पार्वती वन मंडल का कार्यालय है, मगर आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की तैयारी धरी की धरी रह गई। आग ने जहां वन संपदा को भारी तबाही हुई, वहीं यहां वास करने वाले कई जीव जंतु व पक्षी भी जल गए।

 

ये भी पढें - हिमाचल पथ परिवहन निगम का बड़ा फैसला, दूध-सब्जियों का नहीं लगेगा किराया


वन विभाग दिखा लापरवाह
हालांकि, वन विभाग हर वाल आग से निपटने की खूब दावा करते हैं, मगर जब जंगल में आग लगती है तो कोई भी बुझाने को आगे नहीं आता है। सोमवार को भी नरोगी जंगल में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इस बारे में वन मंडल पार्वती के वनमंडलाधिकारी से कई बार उनका पक्ष जाने की कोशिश की मगर वह उपलब्ध नहीं हो सके। अरण्यपाल कुल्लू संदीप शर्मा ने कहा कि सूखे के चलते लोग जंगलों में आग लगा रहे हैं। कहा कि वन मंडल पार्वती से आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तलब की है।

सर्दियों में भी आग का कहर
गौरतलब है कि जिला कुल्लू में सर्दियों के मौसम में भी जंगलों में आग लगने के मामले सामने आते रहे हैं। मलाणा के साथ लगते इलाके में भी जंगल की आग की आग के चलते ढाई मंजिल मकान जल का राख हो गया था। इसके अलावा विभिन्न इलाकों में जंगल की आग के चलते सेब के बगीचे भी जल कर नष्ट हुए हैं और लोगों की खेती भी इससे प्रभावित हो रही है। ऐसे में अब वन विभाग के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों की भी मदद की जा रही है, ताकि जंगल में आग लगने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की जा सके और करोड़ों रुपए की वन संपदा को जलने से बचाया जा सके।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?