Dark Mode
  • day 00 month 0000
Extra Income Tips : इन तरीकों को आजमाएं, सैलरी से भी ज्यादा होगी आपकी एक्स्ट्रा इनकम, बॉस भी जानना चाहेंगे ये सीक्रेट

Extra Income Tips : इन तरीकों को आजमाएं, सैलरी से भी ज्यादा होगी आपकी एक्स्ट्रा इनकम, बॉस भी जानना चाहेंगे ये सीक्रेट

How to Get Extra Income : आज का टाइम ऐसा है कि लोग कम समय में ही अपनी जरूरतों और सपनों को पूरा कर लेना चाहते हैं। इसे करने के लिए जैसा कि आप जानते हैं कि पैसे की जरूरत होती है और जब भी किसी से इस बारे में बात होती है, तो उसकी यही शिकायत होती है कि सैलरी तो घर की रुटीन जरूरतों में ही खर्च हो जाती है, फिर अपने सपने पूरे कैसे करें। ऐसे में कई बार आपके मन में भी ये ख्याल आता होगा कि आप अपनी जॉब छोड़कर खुद का बिजनेस या स्टार्टअप (Business or Startup) शुरू करें। लेकिन यहां भी बात उसी पैसे पर आकर अटक जाती है, जिसकी आपके पास पहले से ही कमी है। अगर आपके सामने भी यही परेशानी रहती है, तो हम आपको कुछ ऐसी तरकीबें बताएंगे, जिनसे आप आसानी से एक्स्ट्रा इनकम (Extra Income) भी करेंगे और आपके बॉस को भी इससे कोई दिक्कत नहीं होगी। उलटा वो आपसे एक्स्ट्रा इनकम करने के तरीके जानना चाहेंगे। तो आप भी अपनी जॉब के साथ एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

 

सैलरी को सही तरीके से निवेश करना बेहद जरूरी

दरअसल कुछ लोगों की सैलरी (Salary) वाकई में कम होती है, उसका तो हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन जिन लोगों की सैलरी तो ज्यादा होती है, लेकिन उन्हें इसे सही तरीके से इन्वेस्ट (Investment) करना नहीं आता, वे भी पैसे की कमी को लेकर अक्सर परेशान ही रहते हैं। लेकिन कुछ तरीके अपनाकर आप अपनी लिमिटेड सैलरी (Limited Salary) में भी अपने सपने पूरे कर सकते हैं, बस थोड़ा स्मार्टली अपनी सैलरी को सही जगह इन्वेस्ट (Smart Investment) करने की जरूरत है। तो चलिए इसी पर बात करते हैं।

 

अपने स्टार्टअप की बजाय दूसरे के स्टार्टअप में करें निवेश

आजकल लोगों में स्टार्टअप (Startup) शुरू करने का बहुत क्रेज है। ऐसे में कुछ लोग बिना किसी तैयारी के स्टार्टअप शुरू तो कर देते हैं, लेकिन कुछ ही समय में उन्हें अपना स्टार्टअप बंद करना पड़ता है। इस वजह से कुछ लोग पैसा पास में होते हुए भी स्टार्टअप शुरू करने का रिस्क नहीं लेते। ऐसे में आप अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने की बजाय किसी और के स्टार्टअप में निवेश कर सकते हैं। इस तरह के बिजनेस में पैसा लगाकर आप एंजेल इन्वेस्टर (Angel Investor) बन सकते हैं और आपको अपनी सैलरी से एक्स्ट्रा इनकम भी होती रहेगी। वहीं कई बार ये स्टार्टअप काफी सफल भी रहते हैं, ऐसे में आपको आपकी सैलरी से कई गुना ज्यादा इनकम इस तरह के इन्वेस्टमेंट से हो सकती है।

 

दोस्तों-रिश्तेदारों को लोन देकर करें एक्स्ट्रा इनकम

इसके अलावा अगर आपके दोस्त या रिश्तेदार ऐसे हैं जो पैसा उधार लेकर समय पर चुकाते हैं, तो आप उन्हें अपना पैसा उधार दे सकते हैं और बदले में इंटरेस्ट के रूप में आप एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं। बता दें अगर आप एफडी में निवेश करते हैं तो आपको 7-8 फीसदी तक ब्याज मिलेगा, वहीं कर्ज लेने में लोगों को कम से कम 13-15 फीसदी ब्याज चुकाना होता है। ऐसे में अगर आप 10-11 फीसदी की दर पर लोन (Loan) दे दें, तो दोनों का ही फायदा होगा और प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगेगी। लेकिन यह ध्यान रखें कि आप उधार सिर्फ ऐसे लोगों को ही दें, जो समय पर आपको आपका पैसा लौटा दें, वरना आपका पैसा डूब भी सकता है या आपको अपने रिश्तेदार-मित्र से उधार दिए पैसे निकलवाने में काफी मशक्कत भी करनी पड़ सकती है।

 

रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं तो शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में करें निवेश

इसी तरह अगर आप शेयर बाजार (Share Market) या म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की अच्छी नॉलेज रखते हैं, तो आप इनमें भी अपनी इनकम का एक हिस्सा निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। हालांकि शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड को लेकर तमाम जानकार यही कहते हैं कि इसमें काफी जोखिम (Risk) भी होता है। ऐसे में आप तभी इसमें निवेश करें, जब आप थोड़ा नुकसान उठाने की भी क्षमता रखते हों।

 

म्यूजिक या मूवी रॉयल्टी में निवेश भी है एक्स्ट्रा इनकम का अच्छा तरीका

अगर आप चाहें तो म्यूजिक या मूवी रॉयल्टी में भी निवेश कर सकते हैं। पैसिव इनकम कमाने का यह भी एक यूनीक तरीका हो सकते हैं। इसके लिए आपको अपना क्रिएशन करने की भी जरूरत नहीं होगी। दरअसल बहुत सारे आर्टिस्ट अपनी भविष्य की रॉयल्टी का कुछ हिस्सा निवेशकों को बेचते हैं। आपको बस ऐसे ही लोगों की तलाश करनी है, जिसके बाद आप इसमें निवेश कर सकते हैं और भविष्य की रॉयल्टी से पैसे कमा सकते हैं।

 

लिखने का शौक है तो इसे हुनर में बदलें, ई-बुक्स लिखें

वहीं अगर आप फ्री टाइम में कुछ लिखने का शौक रखते हैं, तो आप ई-बुक लिखकर (E-Book Writing) उसे बेच सकते हैं। एक बार अगर आपकी ई-बुक तैयार हो जाती है, तो फिर वह सालों तक आपको पैसे कमाकर दे सकती है। हालांकि पैसिव इनकम कमाने का ये तरीका सिर्फ उन्हीं के लिए फायदे वाला साबित हो सकता है, जिन्हें लिखने का शौक हो। इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि आपकी ई-बुक्स के जरिए अच्छी इनकम हो, तो आपको ऐसे टॉपिक्स की भी अच्छी समझ होनी चाहिए जिन्हें रीडर्स पढ़ना पसंद करते हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?