
10 साल से अकेलेपन में जी रहे पूर्व सैनिक ने मंदिर को सौंपी 4 करोड़ की संपत्ति
-
Manjushree
- June 26, 2025
जब अपने ही साथ छोड़ दें, तब अकेलापन सिर्फ अहसास नहीं, एक सच्चाई बन जाता है। बच्चों से अपमानित होने के बाद एक पिता पर क्या बितती है वो एक पिता ही समझ सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ एक सेना से रिटायर्ड ऑफिसर के साथ, जिसने अपने ही बच्चों के तानों और अपमान से आहत होकर वो फैसला ले लिया, जिसने सबको चौंका दिया।
बेटियों से अपमान होकर रिटायर्ड ऑफिसर एस. विजियन ने अपनी 4 करोड़ की संपत्ति मंदिर में दान कर दी। तमिलनाडु के अरुलमिगु रेणुगांबल अम्मन मंदिर में पूर्व सैनिक के दान को देखकर उस वक्त सब हैरान रह गए जब मंदिर की दान पेटी से निकले 4 करोड़ रुपये की संपत्ति के मूल दस्तावेज।
दरअसल, तमिलनाडु के अरुलमिगु रेणुगांबल अम्मन मंदिर में मंदिर प्राधिकरण के सदस्य हर दो महीने में एक बार भक्तों से मिलने वाले दान, आमतौर पर नकद चढ़ावे की गिनती करते हैं। मंगलवार 24 जून को पूर्व सैनिक के दान में मंदिर की दान पेटी में चढ़ावे की गिनती के दौरान मंदिर के सदस्य को 4 करोड़ की दो संपत्तियों के मूल दस्तावेज मिले जिसे देखकर सभी चौंक गए। संपत्ति दस्तावेज जिसमें एक 3 करोड़ की और दूसरी 1 करोड़ की थी। रिटायर्ड एस. विजियन ने एक पत्र में लिखा कि उन्होंने स्वैच्छा से यह सम्पति मंदिर को समर्पित की है।
65 साल के पूर्व सैनिक एस. विजियन की दो बेटियां हैं, दोनों विवाहित हैं और चेन्नई और वेल्लोर में रहती हैं। हालांकि, उन्हें कथित तौर पर अपने परिवार से कोई सहायता नहीं मिलती है। उनकी बेटियां उन पर संपत्ति अपने नाम करने के लिए दबाव डाल रही थीं। एस. विजयन का कहना है कि मुझे अपने बच्चों द्वारा दैनिक खर्चों के लिए भी अपमानित किया जाता था, मैं अपने वचन से पीछे नहीं हटूंगा। मंदिर के अधिकारियों से परामर्श करने के बाद मैं कानूनी रूप से अपनी संपत्ति मंदिर को हस्तांतरित करूँगा।
तमिलनाडु के अरुलमिगु रेणुगांबल अम्मन मंदिर में दान करने वाले पूर्व सैनिक एस. विजयन, जो सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और तिरुवन्नामलाई जिले के केशवपुरम गांव के मूल निवासी हैं। उनका इस मंदिर से गहरा आध्यात्मिक जुड़ाव रहता है और वे बचपन से यहां पूजा करते आ रहे हैं। बीते 10 वर्षों से वे अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं और अकेले जीवन बिता रहे हैं। उनकी दो बेटियां हैं, जो चेन्नई और वेल्लोर में शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं।
पूर्व सैनिक के दान को लेकर मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि दान की गई संपत्ति करीब 10 सेंट की जमीन जो मंदिर के पास की है। जहाँ एक मंजिला मकान है जिसकी कीमत 4 करोड़ है। बेटियां कथित तौर पर अपनी संपत्ति वापस पाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि ऐसी घटना पहले कभी नहीं देखी गई थी। नकदी की बजाय जब दस्तावेज मिले, तो हम चौंक गए।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1711)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (282)
- शहर और राज्य (334)
- दुनिया (719)
- खेल (346)
- धर्म - कर्म (531)
- व्यवसाय (164)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (165)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (413)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (189)
- दिल्ली (215)
- महाराष्ट्र (135)
- बिहार (112)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (89)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (316)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..