Dark Mode
  • day 00 month 0000
Diwali 2024: दिवाली पर इन बुराइयों से बनाऐं दूरी, नाराज हो जाऐंगी धन की देवी लक्ष्मी

Diwali 2024: दिवाली पर इन बुराइयों से बनाऐं दूरी, नाराज हो जाऐंगी धन की देवी लक्ष्मी

 

भारतीय संस्कृति में दिवाली के त्यौहार को सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। इस साल दिवाली 31 अक्टूबर मनाई जाएगी । दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। जहां मां प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद हमेशा बनाए रखती है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बुराइयों से बचकर रहे। बुराइयों से बचने के लिए आज जानेंगे कुछ उपाय ।

 

दिवाली के दिन भूलकर भी कुछ काम नहीं करने चाहिए, नहीं तो लक्ष्मी माता घर पर आकर भी वापस लौट जाएगी। आइए जानतें उनके बारे में :

 

  1. नाखून और बाल न काटे : दिवाली के दिन नाखून काटना, शेविंग जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं। इससे दरिद्रता आती है।
  2.  सुबह देर तक न सोए : दिवाली वाले दिन सुबह देर तक न सोए। उस दिन सूर्योदय से पहले ही उठकर पूजा-पाठ करें। क्योंकि जो लोग सूर्योदय के बाद भी देर तक सोते हैं उन पर लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती।
  3. आसपास सफाई रखें : दिवाली आने से पहले ही घरों में साफ-सफाई शुरू हो जाती है, ऐसे में दिवाली या धनतेरस से पहली ही सफाई कार्य संपन्न कर लें। क्योंकि मां लक्ष्मी उसी घर में पधारती हैं जहां गंदगी न हो। दिवाली वाले दिन भी सुबह जल्दी घर की सफाई कर कचरा घर से बाहर कर दें।
  4. उधारी से परहेज : अक्सर हम जाने-अनजाने में त्योहार वाले दिन भी उधार कर लेते हैं। दिवाली के त्योहार पर कभी भी कर्ज न लें और न ही उधार लें। सूर्यास्त के बाद कभी भी किसी को कुछ न बांटें, ऐसा करने पर धन संकट मंडराने लगता है।
  5. झाड़ू लगाने का समय : ध्यान रहे दिवाली की शाम घर में झाड़ू न लगाएं। सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से लक्ष्मी चली जाती है, ना ही झाड़ू को पैर लगाएं, झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक होती है।
  6. ना करें इनका अपमान : दिवाली मां लक्ष्मी का दिन होता है। लक्ष्मी उन्हीं के घर वास करती हैं जहां शांति और सम्मान को सर्वोपरि माना जाता हो। ऐसे में दिवाली वाले दिन भूलकर भी स्त्री और अपने माता-पिता का दिल न दुखाएं, तन-मन किसी तरह से उन्हें चोट न पहुंचाएं। ऐसे में लक्ष्मी जी कुपित होकर घर से लौट जाती हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?