
Patna Metro : डिप्टी सीएम ने बजट पेश कर मेट्रो सेवा का किया ऐलान, अगस्त में होगा उद्घाटन
-
Renuka
- November 29, 2024
Bihar News : बिहार की राजधानी पटना में अगले साल अगस्त तक मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। इसको लेकर राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विधानसभा में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटना मेट्रो रेल सेवा 15 अगस्त 2025 से चालू हो जाएगी। यह घोषणा उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 32,506 करोड़ रुपये के दूसरे अनुपूरक बजट को सदन में पेश करते हुए की।
पटना में शुरू होगी मेट्रो सेवा
राजधानी पटना में मेट्रो सेवा जल्द ही शुरू होने जा रही है। अगले साल से पटना के नागरिकों को मेट्रो की सुविधा मिल जाएगी। इसके साथ ही, पटना मेट्रो के उद्घाटन की तारीख भी घोषित कर दी गई है। यह जानकारी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन दी। सम्राट चौधरी ने बताया कि पटना मेट्रो 15 अगस्त, यानी स्वतंत्रता दिवस से संचालन शुरू कर देगा।
डिप्टी सीएम ने की घोषणा
शीतकालीन सत्र के चौथे दिन, वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने चालू वित्त वर्ष के लिए 32,506 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने पटना मेट्रो के उद्घाटन की तारीख की भी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि- इस फंड का इस्तेमाल पटना मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण को पूरा करने के लिए किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पटना मेट्रो अगले साल स्वतंत्रता दिवस से अपनी सेवाएं शुरू कर देगी।
दूसरा अनुपूरक बजट पेश
बता दें कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि- 32,506 करोड़ रुपये के दूसरे अनुपूरक बजट का इस्तेमाल राज्य में केंद्र और बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही पर्यटन विभाग से जुड़ी कई परियोजनाओं के विकास के लिए भी इस फंड का उपयोग किया जाएगा, जिसमें कैमूर जिले में एक नया 'पर्यटक केंद्र' विकसित करना भी शामिल है।
अगस्त में होगा उद्घाटन
अब पटनावासियों के लिए 15 अगस्त से पटना मेट्रो की सेवा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार दावा किया था कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना में मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी, और अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि मेट्रो का संचालन 15 अगस्त से शुरू होगा। हाल ही में हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में 115 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई थी, जिसमें से 33 करोड़ रुपये मेट्रो ट्रेन की खरीद पर खर्च किए जाएंगे। यह ट्रेन पुणे में निर्मित हो रही है, जबकि बाकी राशि पटरी बिछाने और अन्य निर्माण कार्यों पर खर्च की जाएगी।
26 स्टेशन का कार्य प्रगति
आपको बता दें कि PMRC के अनुसार- पटना मेट्रो के पहले चरण में कुल 26 स्टेशन बनाए जाएंगे। बिहार की पहली मेट्रो सेवा पटना के मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक चलेगी। इसके बाद, तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से पटना एयरपोर्ट और पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। इस परियोजना से इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा, क्योंकि यह यात्रा को सुविधाजनक और तेज बनाएगा।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..