
Rajasthan : नरेश मीणा की रिहाई की तेज हुई मांग, रविंद्र सिंह भाटी का भी सामने आया बयान
-
Renuka
- November 30, 2024
Naresh Meena Case : राजस्थान के टोंक जिले में उपचुनाव के दौरान हुए 'थप्पड़ कांड' के बाद से नरेश मीणा टोंक जेल में बंद हैं। वहीं हाल ही में पुलिस ने नरेश मीणा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था। जहां एक बार फिर पुलिस ने उन पर सख्ती बढ़ा दी। उनियारा मजिस्ट्रेट के समक्ष हुई सुनवाई में कोर्ट ने नरेश की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी।
क्या है पूरा मामला
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के दौरान टोंक जिले के समरावता गांव में एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मारने का मामला अब भी सुर्खियों में बना हुआ है। इस घटना के बाद एसडीएम ने नरेश मीणा के खिलाफ FIR दर्ज करवाई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया। हालांकि, नरेश की गिरफ्तारी के बावजूद प्रदेश के कई हिस्सों में उनके समर्थकों ने जमकर उपद्रव किया और हिंसा का माहौल बना दिया। नरेश मीणा के समर्थकों लगातार मीणा की रिहाई मांग कर रहे है। जिसको लेकर कई प्रदर्शन भी किए गए।
वहीं राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) एसोसिएशन ने विरोध स्वरूप पेन डाउन हड़ताल का ऐलान किया है। एसोसिएशन के सदस्य सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात करने की मांग की । ताकि अधिकारियों के प्रति बढ़ते हमलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
मामले को लकेर रविंद्र सिंह भाटी का बयान
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने एक बातचीत के दौरान देवली उनियारा के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को लेकर एक बड़ा बयान दिया। भाटी ने कहा कि- "राजनीति में नेताओं पर मुकदमे दर्ज होते रहते हैं और यह किसी नेता के लिए एक तरह का मेडल जैसा होता है। जब आप जनता के लिए लड़ते हैं, तो आप पर मुकदमे भी दर्ज होते रहते हैं।" भाटी का यह बयान सियासी हलकों में सुर्खियां बन गया और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
नरेश मीणा की गई थी गिरफ्तारी
वहीं इस मामले में करीब 12 बजकर 20 मिनट पर नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं उस दौरान पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। वहीं बता दें कि कुछ दिनों पहले नरेश को दो मामलों में कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अब, हिरासत की अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने उसे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उनियारा कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।
SDM ने 10 धाराओं के साथ दर्ज कराई FIR
बता दें कि एसडीएम अमित कुमार चौधरी ने नरेश मीणा के खिलाफ 10 गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में नरेश मीणा पर मतदान बूथ पर थप्पड़ मारने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही एसडीएम ने नगरफोर्ट थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया, जिनमें धारा 189(2), धारा 190, 115(2), 121(2), 132, 223(a), 351(2) और 109(1) शामिल हैं। इसके अलावा, लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951 और 1989 के तहत भी धारा 131 और 132 में मामला दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (748)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (294)
- दुनिया (304)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (362)
- व्यवसाय (120)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (131)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (140)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (194)
- वीडियो (609)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..