Dark Mode
  • day 00 month 0000
DC vs MI: आज शाम कौन मारेगा बाजी?

DC vs MI: आज शाम कौन मारेगा बाजी?

DC vs MI

IPL 2025: आज आईपीएल का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जायगा, ये मुकाबला जोरदार होने वाला है क्योंकि इस सीजन में दिल्ली बेहतरीन फॉर्म में है और लगातार चार मैच जीत चुकी है, और बिना अपने होम ग्राउंड पर खेले। और आज टीम पहली बार अपने घरेलु मैदान पर उतरेगी और कप्तान अक्षर पटेल की कप्तानी में अपने जीत का सिलसिला जारी रखेगी। टीम की लय एकदम सही है, जहाँ केएल राहुल का फॉर्म बहुत प्रभावशाली साबित होगा। दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस का सफर अभी तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने चार में से सिर्फ एक मैच जीता है। रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और खुद हार्दिक जैसे बड़े बल्लेबाज़ अब तक लय में नहीं दिखे हैं। मुंबई की फील्डिंग भी चिंता का विषय रही है। हालांकि टीम ने अभी तक कोई विवाद नहीं झेला है, लेकिन एक और हार का दबाव कहीं ना कहीं बढ़ा सकता है।दिल्ली और मुंबई की राइवलरी भी हमेशा से रोचक रही है। पिछले सीज़न में मुंबई ने रोमांचक अंदाज़ में एक मैच जीता था, वहीं दिल्ली ने अगले ही मुकाबले में ज़बरदस्त वापसी की थी। आज के मैच में पिच से भी रनों की बारिश की उम्मीद है क्योंकि अरुण जेटली स्टेडियम हाई-स्कोरिंग मैदान माना जाता है। मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली अपनी जीत की लय को जारी रखेगी या मुंबई वापसी कर चौंकाएगी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?