
Aurangzeb Remarks : महाराष्ट्र में सपा के विधायक अबू आजमी के विवादित बयान से राजनीति में हलचल तेज
-
Renuka
- March 6, 2025
Abu Azmi Statement On Aurangzeb : समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ में दिए गए बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है। जिसके चलते महाराष्ट्र में सियासी बवाल मच गया है, वहीं विपक्षी पार्टियों ने आपत्ति जताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया ।

अबू आसिम आजमी का बयान
बता दें कि सपा के नेता अबू आसिम आजमी ने मुगल शासक औरगंजेब की तारीफ की है। और उनको लेकर अपना बयान दिया है। जिससे सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया, और नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी। वहीं माना जा रहा है कि बीजेपी ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की, जबकि कांग्रेस के कई नेता उनके समर्थन में उतर आए। जानकार इस पूरे विवाद की शुरुआत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “छावा” से हुई बता रहे है।
विधानसभा से निलंबित आजमी

जानकारी के मुताबिक अबू आजमी को जहां उनके विवादित बयान के लिए महाराष्ट्र विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के आगामी दिनों की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है, वहीं अबू आजमी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि महाराष्ट्र सराकर में मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने विधानसभा सत्र से अबू आजमी को सस्पेंड करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था। बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि- आजमी को विधायकी से हटाना चाहिए ना कि सिर्फ एक सत्र के लिए उन्हें सस्पेंड करना चाहिए।
अबू आजमी ने अपने बयान को किया स्पष्ट
वहीं इन सब के चलते अबू आजमी ने अपने बयान पर चल रही सियासी बयानबाजी के बीच स्पष्टीकरण दिया है । उन्होंने कहा कि- मैं शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के खिलाफ बोलने के बारे में सोच भी नहीं सकता। मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है। औरंगजेब के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकारों और लेखकों ने कहा है। मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुष के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है। साथ ही कहा कि- मैं बिना किसी शर्त के अपने बयान को वापस लेता हूं।
विपक्षी पार्टियां कर रही विरोध

महाराष्ट्र में आजमी के बयान पर बीजेपी और शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया था। अबू आजमी के खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। वहीं अब अबू आजमी लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर राजनीतिक तनाव अपने चरम पर है। समाजवादी पार्टी के नेता अब्बू आजमी के औरंगजेब की तारीफ करने पर बवाल खड़ा हो गया है, जिसके बाद उन्हें विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। विरोध प्रदर्शन के बावजूद, कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आजमी का समर्थन किया है जबकि उद्धव गुट ने उनकी आलोचना की है।
सीएम योगी का बयान

वहीं इस बयान को लेकर उत्तर प्रदेश में भी सियासत जारी है, वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रतिक्रिया भी सामने आई है। यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन विधान परिषद् में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की। अब औरंगजेब की तारीफ कर अबू आजमी एक बार फिर से बबाल के बीच में है और अपने बयानों को लेकर सफाई पर सफाई दिए जा रहे हैं ।
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2161)
- अपराध (150)
- मनोरंजन (354)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (885)
- खेल (390)
- धर्म - कर्म (658)
- व्यवसाय (184)
- राजनीति (569)
- हेल्थ (190)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (505)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (61)
- उत्तर प्रदेश (234)
- दिल्ली (267)
- महाराष्ट्र (177)
- बिहार (203)
- टेक्नोलॉजी (192)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (117)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (385)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (86)
- उत्तराखंड (16)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (20)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..