Dark Mode
  • Saturday 17 May 2025 01:52:11
Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवार की पहली लिस्ट

Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवार की पहली लिस्ट

Congress First List :  आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है। यह घोषणा गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद की गई, जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक किए गए।


कांग्रेस ने पहली सूची
कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस सूची में कई प्रमुख और दिग्गज नेताओं को टिकट मिला है। पार्टी ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से टिकट दिया गया है। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को बल्लीमारान सीट से और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को पटपड़गंज से चुनावी मैदान में उतारा गया है। वजीरपुर सीट से रागिनी नायक को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

 

Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवार की पहली लिस्ट

कांग्रेस CEC की बैठक में फैसला

गुरुवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के बाद, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मीडिया से कहा था कि उम्मीदवारों की सूची अगले एक घंटे में जारी कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि इस सूची में कौन से नाम शामिल हो सकते हैं। बैठक के कुछ ही समय बाद, पार्टी ने आधिकारिक तौर पर 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए।

 

 

आप के बागी अब्दुल रहमान सीलमपुर से प्रत्याशी

कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, सीलमपुर सीट से टिकट कटने के बाद आम आदमी पार्टी छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए अब्दुल रहमान को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके अतिरिक्त, दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ एक बार फिर से बल्लीमारान सीट से अपनी किस्‍मत आजमाएंगे।

 

 

गर्वित सिंघवी- ग्रेटर कैलाश 

पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, सीलमपुर से टिकट कटने के बाद आम आदमी पार्टी छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए अब्दुल रहमान को भी चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है। इसके अलावा, दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ एक बार फिर से बल्लीमारान सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे।वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 9 दिसंबर को अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम थे। खास बात यह है कि पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया का चुनाव क्षेत्र बदल दिया है। सिसोदिया, जो पहले पटपड़गंज सीट से विधायक थे, इस बार जंगपुरा से चुनावी मैदान में होंगे। पटपड़गंज सीट से इस बार अवध ओझा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

 

 

AAP ने कब की लिस्ट जारी 

बता दें कि इससे पहले, 21 नवंबर को आम आदमी पार्टी ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अब तक पार्टी 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि इस बार 16 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है, जिसका मतलब है कि पार्टी ने लगभग 51 प्रतिशत सीटिंग विधायकों को इस बार चुनावी दौड़ से बाहर कर दिया है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?