Dark Mode
  • day 00 month 0000
CM Mohan Yadav: आज की चाय बहन नहीं, भाई बनाएगा

CM Mohan Yadav: आज की चाय बहन नहीं, भाई बनाएगा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ चित्रकूट में भगवान कामतनाथ के दर्शन किए। साथ ही पांच किलोमीटर लंबे कामदगिरि पर्वत (Kamadgiri Mountain) की परिक्रमा भी की। इस दौरान उन्होंने एक दुकान पर चाय भी बनाई।

CM मोहन यादव ने बनाई चाय: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव चित्रकूट (Chitrakoot) में अलग ही अंदाज में नजर आए। कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा के दौरान उन्होंने अदरक की चाय बनाकर लोगों को पिलाई। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव सतना जिले के चित्रकूट के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार सुबह उन्होंने अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ भगवान कामतनाथ के दर्शन किए।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ चित्रकूट में भगवान कामतनाथ के दर्शन किए। साथ ही पांच किलोमीटर लंबे कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा भी की। परिक्रमा मार्ग पर सरयू धारा के पास स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के नीचे चाय की दुकान चलाने वाली महिला राधा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को चाय पीने के लिए आमंत्रित किया।

चाय की दुकान संचालिका राधा के बुलाने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव उसकी छोटी सी दुकान पर पहुंचे और खुद चाय बनाने लगे। उन्होंने चाय को गैस पर रखा, उसमें पिसी हुई अदरक, चायपत्ती और चीनी डालकर गरमागरम चाय बनाई। इस दौरान उनकी पत्नी सीमा यादव भी चाय बनाने में उनकी मदद करती नजर आईं। चाय तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री ने उसे छानकर अपने साथियों को दिया और खुद भी चाय का आनंद लिया।
सीएम मोहन यादव ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। इसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- आज की चाय बहन नहीं, भाई बनाएगा। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। सीएम के चाय बनाते हुए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?