Dark Mode
  • day 00 month 0000
भजनलाल सरकार का 1 साल पूरा होने पर सीएम ने गिनाईं उपलब्धियां, 150 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स और 101 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

भजनलाल सरकार का 1 साल पूरा होने पर सीएम ने गिनाईं उपलब्धियां, 150 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स और 101 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

Rajasthan News: सीएम भजनलाल ने अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर जवाहर कला केंद्र में राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष‘ का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएं, ताकि इन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। इसके अलावा सीएम ने नगरीय विकास और आवासन मंडल की स्टॉल पर जयपुर विकास प्राधिकरण की तीन नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया।

 

आसमान में सीएम ने छोड़े गुब्बारे

 

 

भजनलाल सरकार का 1 साल पूरा होने पर सीएम ने गिनाईं उपलब्धियां, 150 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स और 101 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

साथ ही, मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा और संरक्षण के लिए 150 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीएम ने प्रदेश में सुरक्षा एवं शांति के प्रतीक स्वरूप आसमान में गुब्बारें छोडे़। इससे पहले आज ही अपने जन्मदिन पर भरतपुर के पूंछरी में सीएम भजनलाल ने सभा को संबोध‍ित क‍िया।

3 आवासीय योजना की शुरूआत
उन्होंने अटल विहार, गोविन्द विहार और पटेल नगर आवासीय योजना की शुरूआत करने के साथ ही तीनों आवासीय योजनाओं की बुकलेट का विमोचन किया। जेडीए में ई-साइन के माध्यम से पेपर-लैस नाम हस्तानान्तरण की प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया। वहीं, सवाई मानसिंह स्टेडियम से मुख्यमंत्री भजनलाल ने 'सुरक्षा और सुगमता का संकल्प' समारोह में 101 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, 25 पुलिस पेट्रोलिंग वाहन, 22 पुलिस इंटरसेप्टर वाहन और 750 मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भजनलाल सरकार का 1 साल पूरा होने पर सीएम ने गिनाईं उपलब्धियां, 150 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स और 101 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

सरकारी योजनाओं में बड़े बदलाव
सीएम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बढ़ोतरी की गई है और पालनहार योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई गई है। स्ट्रीट वेंडर्स को 80 हजार रुपए तक का ऋण देने की व्यवस्था की गई है। दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों को 50 लाख रुपए तक का उपचार बाल संबल योजना के तहत मुहैया कराया जाएगा। मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र के माध्यम से जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने की भी पहल की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले साल में 43 हजार नियुक्तियां दी हैं और 1.25 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। राइजिंग राजस्थान समिट के माध्यम से 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए गए हैं। अगले चार सालों में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

 

खाटू श्‍यामजी को CM का तोहफा
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूंछरी का लौठा गोर्वधन पर‍िक्रमा व‍िकास पर‍ियोजना का श‍िलान्यास क‍िया। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार खाटू श्याम के भव्य दरबार के निर्माण के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। भरतपुर जिले के कैलादेवी झील का वाडा और गंगा मंदिर के विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं।
भजनलाल ने कहा कि गिरिराज जी की परिक्रमा 21 किलोमीटर में से डेढ़ किलोमीटर राजस्थान के हिस्से में है। यह हिस्सा परिक्रमा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अप्सरा, नवल कुंड, दाऊजी मंदिर, नरसिंह मंदिर पवित्र स्थल है। पूंछरी में दुनिया और देश से सभी श्रद्धालु आ सके, इसके लिए यहां हेलीपैड, यातायात की सुविधा, आवागमन के साधन, गेस्ट हाउस, चिकित्सा स्थल का निर्माण कराया जाएगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?