Dark Mode
  • day 00 month 0000
Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर की वर्षगांठ की तारीख में बदलाव, 22 जनवरी की जगह जानें कौनसी तारीख को होगा आयोजन

Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर की वर्षगांठ की तारीख में बदलाव, 22 जनवरी की जगह जानें कौनसी तारीख को होगा आयोजन

Ram Mandir Anniversary : अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की बैठक में दस ट्रस्टी शामिल हुए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हिन्दू धर्म में सभी त्यौहारों को हिन्दू तिथियों के अनुसार मनाने की परंपरा को जारी रखा जाएगा। इस आधार पर, राम मंदिर की वर्षगांठ भी हिन्दू पंचांग के हिसाब से मनाई जाएगी।
अयोध्या में राम मंदिर की वर्षगांठ अब हर साल 22 जनवरी को नहीं मनाई जाएगी। इस दिनांक को तय करने का फैसला हिन्दू पंचांग और तिथियों के आधार पर लिया जाएगा। सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की बैठक मणिराम दास छावनी में हुई, जिसमें यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में मंदिर और परिसर से जुड़े अन्य अहम फैसले भी लिए गए।


राममंदिर की वर्षगांठ की तारीख में बदलाव
ट्रस्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार- संतों से परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि जैसे सभी हिंदू पर्व और उत्सव हिन्दू तिथियों और पंचांग के हिसाब से मनाए जाते हैं, वैसे ही प्रभु श्रीरामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ भी हर साल पंचांग के अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी (कूर्म द्वादशी) को मनाई जाएगी। इस तिथि को "प्रतिष्ठा द्वादशी" के रूप में मनाया जाएगा। वर्ष 2025 में यह तिथि 11 जनवरी को पड़ेगी। इसके साथ ही परिसर में यात्री सेवा केंद्र के पास 3000 वर्ग मीटर क्षेत्र में अपोलो हॉस्पिटल, दिल्ली द्वारा एक अत्याधुनिक हेल्थकेयर सिस्टम स्थापित किया जाएगा। परिसर के दक्षिणी कोने में 500 व्यक्तियों की क्षमता वाला प्रेक्षागृह, अतिथि समागृह और ट्रस्ट का कार्यालय भी निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना का शिलान्यास महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया और शुभारंभ किया।


ट्रस्ट ने दी सूचना
ट्रस्ट ने जानकारी दी है कि- यात्रियों को गर्मी और वर्षा से बचाने के लिए पहले मंदिर परिसर में अस्थायी जर्मन हैंगर लगाए गए थे। अब, इनकी जगह एक स्थायी शेड का निर्माण किया जाएगा, जो 9 मीटर चौड़ा और लगभग 600 मीटर लंबा होगा। निर्माण की प्रगति के अनुसार, सप्त मंडल मंदिर मार्च तक, शेषावतार मंदिर अगस्त तक, और मंदिर का बाहरी परकोटा अक्टूबर तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। वहीं बताया कि अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर तेजी से निर्माणाधीन है, और उम्मीद की जा रही है कि मंदिर का निर्माण अक्टूबर 2025 तक पूरा हो जाएगा।


ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी
चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि- मंदिर परिसर के दक्षिणी हिस्से में एक आडीटोरियम, ट्रस्ट कार्यालय और गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना का शिलान्यास सोमवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने किया। इस निर्माण के तहत 500 सीटों की क्षमता वाला एक प्रेक्षागृह, विश्राम गृह और ट्रस्ट कार्यालय का निर्माण होगा। इन सभी कार्यों की कुल लागत 130 करोड़ रुपये अनुमानित की गई है। राजकीय निर्माण निगम ने इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?