Dark Mode
  • day 00 month 0000
आतंकी हमले के बाद पाक दूतावास में केक? उठे सवाल

आतंकी हमले के बाद पाक दूतावास में केक? उठे सवाल

 

आतंकी हमले के बाद पाक उच्चायोग में केक! रहस्यमयी हरकत ने खड़े किए सवाल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। ऐसे संवेदनशील समय में पाकिस्तान उच्चायोग से जुड़ा एक अजीबो-गरीब दृश्य सामने आया है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है।

 

गुरुवार को पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan Embassy) के एक कर्मचारी को दिल्ली स्थित दूतावास के अंदर केक ले जाते हुए देखा गया। मीडिया ने जब उससे केक के बारे में सवाल किया, तो उसने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। विजुअल्स से यह साफ दिखाई दे रहा है कि केक दिल्ली की प्रसिद्ध ‘Defence Bakery Since 1962’ से मंगवाया गया था।

 

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब भारत सरकार ने पाकिस्तान के रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को Persona Non Grata घोषित कर दिया है। इसके तहत पाकिस्तान के सैन्य राजनयिकों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने पाक उच्चायोग के बाहर लगे सुरक्षा बैरिकेड्स भी हटा दिए हैं।

 

पाक उच्चायोग के बाहर इस घटना के बाद भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘हम घर में घुसकर मारेंगे’ जैसे नारे लगाए।

 

ऐसे माहौल में पाक उच्चायोग में केक लाया जाना न सिर्फ असंवेदनशीलता का प्रतीक माना जा रहा है, बल्कि यह सवाल भी उठा रहा है कि क्या आतंकी हमले के बाद भी वहां कोई जश्न मनाया जा रहा है? हालांकि इस रहस्यमयी केक का मकसद क्या था, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है।

 
For more visit The India Moves
 
 
 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?