
बीजेपी की पटना में आज से दो दिवसीय बैठक, सहयोगियों संग सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा
-
Anjali
- October 4, 2025
बिहार चुनाव 2025 को लेकर सियासत गरमा चुकी है। इस बीच बीजेपी की पटना बैठक शनिवार से शुरू हो रही है। यह बीजेपी दो दिवसीय बैठक बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के साथ-साथ बिहार सीट शेयरिंग का भी मसला सुलझाया जाएगा। एनडीए की रणनीति को लेकर दिल्ली और पटना, दोनों जगहों पर बैठकों का दौर चल रहा है।
चुनाव समिति की पहली बैठक में बड़े नेता मौजूद
जानकारी के मुताबिक बीजेपी की पटना बैठक में इस बार चुनाव समिति की पहली आधिकारिक बैठक होगी। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी सीआर पाटिल और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे। यह बीजेपी दो दिवसीय बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें जिलेवार कोर ग्रुप से मिले नामों पर विचार किया जाएगा और बिहार सीट शेयरिंग पर भी विस्तृत चर्चा होगी।
सीट बंटवारे पर रणनीति और एनडीए सीट बंटवारा चर्चा
सूत्रों के मुताबिक इस बार एनडीए सीट बंटवारा चर्चा का एजेंडा सबसे ऊपर है। बीजेपी, जेडीयू, हम और लोजपा (रामविलास) के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश होगी। पिछली बार 2020 के चुनाव में बीजेपी ने 110, जेडीयू ने 115 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस बार समीकरण अलग हो सकते हैं। यही वजह है कि बीजेपी की पटना बैठक और दिल्ली की मीटिंग को बेहद अहम माना जा रहा है।
प्रत्याशियों के नाम और संगठनात्मक समीकरण
बीजेपी चुनाव रणनीति के तहत इस बैठक में मौजूदा विधायकों के प्रदर्शन, संगठन में सक्रियता और जनता की प्रतिक्रिया पर भी चर्चा होगी। पार्टी चाहती है कि इस बार उम्मीदवारों के चयन में कोई चूक न हो। यही वजह है कि बीजेपी दो दिवसीय बैठक में कोर ग्रुप की रायशुमारी को अहमियत दी जा रही है। इसके बाद अंतिम नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे।
पटना के साथ दिल्ली में भी तैयारी
जहाँ पटना में बीजेपी की पटना बैठक में सीटों और उम्मीदवारों पर मंथन होगा, वहीं दिल्ली में सहयोगियों के साथ एनडीए सीट बंटवारा चर्चा होगी। पार्टी चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के साथ बिहार चुनाव 2025 सीट शेयरिंग पर सहमति बनाने की कोशिश करेगी। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में सीटों पर फाइनल तस्वीर साफ हो जाएगी।
पिछली सीट शेयरिंग और इस बार की चुनौती
2020 के चुनाव में एनडीए के भीतर सीटों का बंटवारा साफ था, लेकिन इस बार समीकरण बदले हैं। हम पार्टी और लोजपा (रामविलास) की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में बीजेपी चुनाव रणनीति में सीट बंटवारा सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने है। यही वजह है कि बीजेपी दो दिवसीय बैठक और एनडीए सीट बंटवारा चर्चा दोनों को लेकर राजनीतिक हलकों में उत्सुकता बढ़ी हुई है।
Read Also: Top 10 Politician of India: Lessons to Learn from Famous Political Leaders of India
एनडीए बनाम महागठबंधन
विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार चुनाव 2025 सीट शेयरिंग तय होने के बाद ही एनडीए और महागठबंधन के बीच असली मुकाबले की तस्वीर साफ होगी। महागठबंधन की ओर से भी सीट बंटवारे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में पटना में हो रही बीजेपी की पटना बैठक एनडीए के चुनावी शंखनाद के रूप में देखी जा रही है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2263)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (940)
- खेल (417)
- धर्म - कर्म (702)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (233)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..