Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी में आखिर चल क्या रहा है? भजनलाल, वसुंधरा के दिल्ली दौरे से कानाफूसी तेज

Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी में आखिर चल क्या रहा है? भजनलाल, वसुंधरा के दिल्ली दौरे से कानाफूसी तेज

Rajasthan: राजस्थान में पिछले कुछ अरसे से भजनलाल शर्मा सरकार और प्रदेश बीजेपी में फेरबदल को लेकर कयासों का दौर जारी है। वसुंधरा राजे की सक्रियता और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के भीतर चल रही बैठक ने दिल्ली से लेकर जयपुर तक की सियासी अटकलें तेज कर दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) और वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) के दिल्ली दौरों के मायने निकाले जा रहे हैं। दोनों नेताओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों तथा बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकातों से भी अटकलों को बल मिला है। इसी बीच अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान जाने की चर्चा है। उन्हें दो दिन के दौरे पर गुरुवार दोपहर ही जयपुर पहुंचना था मगर आखिरी मौके पर ये दौरा टल गया है। जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे को काफी अहम समझा जा रहा था क्योंकि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत और भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में बीजेपी सरकार की वापसी के बाद यह उनका पहला दौरा होगा। पिछले 7 दिन में राजस्थान को लेकर दिल्ली से जयपुर तक 4 बड़े नेताओं की 3 बैठकें हुई है। पहली बैठक नरेंद्र मोदी और वसुंधरा राजे तो दूसरी बैठक गृह मंत्री अमित शाह और भजनलाल शर्मा के बीच हुई है़।

 

बीजेपी में नेताओं की बदल सकती है भूमिका
फिलहाल इन हलचलों के बाद राजस्थान में सियासी चर्चा छिड़ गई है कि क्या राजस्थान में कोई बड़ा बदलाव होने वाला है? जानकारों का मानना है कि वर्तमान में प्रदेश सरकार के नेतृत्व या मंत्रिमंडल में बदलाव की संभावना कम है। वो राजस्थान में बीजेपी खेमे में जारी सक्रियता को प्रदेश में पार्टी स्तर पर बदलावों की आहट बता रहे हैं। बीजेपी में अभी संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि 15 जनवरी तक पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव हो जाएंगे। इसके बाद 20 जनवरी या उसके बाद पार्टी अपने नए प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर सकती है।

 

नरेंद्र मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात
20 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वसुंधरा राजे ने दिल्ली स्थित संसद भवन में मुलाकात की। 3 दिन में मोदी से वसुंधरा की यह दूसरी मुलाकात थी। 17 दिसंबर को राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी और वसुंधरा की मुलाकात हुई थी। हालांकि, दिल्ली वाले मुलाकात की चर्चा बीजेपी प्रभारी के पोस्ट की वजह से ज्यादा हुई। लोकसभा चुनाव के बाद मोदी और वसुंधरा के बीच यह पहली बड़ी मुलाकात थी। दिल्ली वाले मीटिंग में कहा जा रहा है कि दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक की बातचीत हुई। मोदी से मुलाकात के बाद वसुंधरा के सोशल मीडिया हैंडल से जब तस्वीर शेयर की गई, तब बीजेपी राजस्थान के प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने एक बधाई का ट्वीट कर दिया। अग्रवाल के बधाई पोस्ट से सियासी गलियारों में चर्चाएं छिड़ गई। चर्चा को बल तब और मिला, जब वसुंधरा ने दिल्ली में ही डेरा डाल दिया।

 

जेपी नड्डा का जयपुर दौरा प्रस्तावित
दिल्ली में शाह और मोदी के साथ बीजेपी नेताओं की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा प्रस्तावित है। नड्डा गुरुवार को ही जयपुर जाने वाले थे, लेकिन उनके दौरे को कुछ दिनों के लिए फिलहाल टाल दिया गया है। नड्डा का दौरा अब नए साल में होने की संभावनाएं है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?