Dark Mode
  • day 00 month 0000
तीन दिन में पुल की हालत पतली, करोड़ों के प्रोजेक्ट पर सवाल

तीन दिन में पुल की हालत पतली, करोड़ों के प्रोजेक्ट पर सवाल

करोड़ों के जेपी सेतु की पोल खुली

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से फिर पुल संबंधी जानकारी सामने आई है (पटना पुल विवाद) जिसमें तीन दिन पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पटना के जेपी गंगा पथ (जेपी सेतु) का उद्घाटन किया था, जो कि 3831 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया था। लेकिन तीन दिन के अंदर ही पुल के भीतर बड़ी-बड़ी दरारें नजर आ रही हैं। इस घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें ब्रिज पर आई दरारें साफ-साफ दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पटना के कंगन घाट से दीदारगंज तक बने इस गंगा घाट का लोकार्पण किया था। साथ ही इस मौके पर बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और कई वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। एक्सपर्ट्स और जनता के मुताबिक, यह दरारें एक इशारा हैं कि कहीं न कहीं पुल की योग्यता के साथ समझौता किया गया है। ऐसे में ये भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या आने वाले विधानसभा चुनाव के कारण सरकार ने पुल का उद्घाटन जल्दबाजी में समय से पहले करवा दिया, जिसके चलते यह घटना सामने आई। तकनीकी परीक्षण और बिना सेफ्टी चेक किए बिना पुल का उद्घाटन किया जाना इस बात को दर्शाता है कि पुल निर्माण सिर्फ जनता को लुभाने के लिए था। असलियत में पुल को सही ढंग से मापा नहीं गया था। साथ ही आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब बिहार में किसी बड़े पुल या सड़क प्रोजेक्ट को लेकर विवाद खड़ा हुआ हो। इससे पहले भी कई बार सड़क धंसने, पुल ढहने जैसी खबरें सामने आती रहती हैं और इसको लेकर सरकारी प्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं। 

 

For more articles visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?