Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bihar Band : BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव ने बुलाया बिहार बंद, समस्तीपुर में रोकी ट्रेन

Bihar Band : BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव ने बुलाया बिहार बंद, समस्तीपुर में रोकी ट्रेन

Bihar Band : BPSC अभ्यर्थी करीब 1 महीने से 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कर इसे फिर से करवाने की मांग कर रहे हैं और इसके लिए पटना में धरना दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार में 1 दिन के बंद (Bihar Band) का आह्वान किया। इस बंद का बिहार में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। वहीं पप्पू यादव (Pappu Yadav) खुद अभ्यर्थियों के प्रोटेस्ट में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने पटना की सड़कों पर उतरकर बंद को सफल बनाने के लिए मार्केट को बंद कराया। पप्पू यादव ने बिहार बंद के दौरान सिर्फ बाजार बंद कराने को कहा था। उन्होंने कहा था कि इस दौरान नेशनल हाइवे बाधित नहीं किए जाएंगे और ट्रेन नहीं रोकी जाएंगी। लेकिन बिहार में समस्तीपुर में अभ्यर्थियों ने ट्रेन रोक दी। इसके अलावा अभ्यर्थियों ने उग्र प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांग पूरी करने का आह्वान किया।

 

अभ्यर्थी कर रहे बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग

समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर भोला टॉकीज के पास ट्रेन परिचालन बाधित किया गया। इस दौरान वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को करीब 20-25 मिनट तक रोक कर रखा गया। रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करके 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी परीक्षा में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसको लेकर लगातार सांसद पप्पू यादव छात्रों के समर्थन में खड़े हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम नहीं करा लेती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?