
PM Kisan Yojana : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जल्द होगी जारी, जानें तारीख
-
Renuka
- February 7, 2025
PM Kisan Yojana : केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19 वीं किस्त फरवरी के आखिर तक जारी की जाएगी। वहीं रुपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को कृषि कार्यक्रमों में भाग लेने और अन्य विकास कार्यक्रमों का शुभारंभ करने के लिए बिहार के दौरे पर जाएंगे और तभी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का वितरण करेंगे।

भारत की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा कृषि क्षेत्र पर आधारित है। वहीं देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी के साथ भारत सरकार ने वर्ष 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की थी। वहीं इस योजना के तहत भारत सरकार देश के गरीब किसानों को हर साल 6 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
जल्द करवाएं ईकेवाईसी
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी होना जरूरी होता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अक्टूबर, 2024 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना का 18वीं किस्त जारी की थी।
ये भी पढ़े- AI Tools : भारत सरकार ने सभी AI एप पर लगाया प्रतिबंध, कर्मचारी भूलकर भी न करें AI Tools इस्तेमाल
केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
इस योजना के माध्यम से भारत सरकार देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनकी आय में बढ़ोतरी करना चाहती है। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक- केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को जारी करेगी। कृषि मंत्री की इस घोषणा के बाद देश में कई किसान काफी खुश हैं।
क्या है पीएम किसान योजना

पीएम किसान केंद्र सरकार की योजना है, जिसका 100 फीसदी वित्तपोषण भारत सरकार की ओर से किया जाता है। इसके तहत किस्त की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है साथ ही इस योजना के तहत भूमिधारक किसान परिवार के आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में 6000 रुपये का सालाना भुगतान किया जाता है। बता दें कि इस योजना की अब तक कुल 18 किस्तों को जारी किया जा चुका है। 18वीं किस्त का लाभ मिले 4 महीने बीत चुके हैं। इस कारण अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..