Dark Mode
  • day 00 month 0000
महाराष्ट्र में भाषा को लेकर बड़ा विवाद, विरार में ऑटो ड्राइवर की पिटाई

महाराष्ट्र में भाषा को लेकर बड़ा विवाद, विरार में ऑटो ड्राइवर की पिटाई

महाराष्ट्र में भाषा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। पालघर के विरार स्टेशन के पास एक ऑटो ड्राइवर को कथित तौर पर मराठी भाषा के खिलाफ टिप्पणी करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की MNS पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस ड्राइवर को सार्वजनिक रूप से पीटा और उससे माफ़ी भी मंगवाई। बताया जा रहा है कि यह ड्राइवर एक प्रवासी है, जिसने पहले हिंदी और भोजपुरी बोलने के लिए एक युवक को मजबूर किया था और मराठी में बात करने से इनकार कर दिया था। इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले विरार स्टेशन परिसर में विवाद भी हुआ था।

 

वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना और MNS कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर को पकड़कर सड़क पर सरेआम थप्पड़ मारे और एक युवक व उसकी बहन से माफ़ी मंगवाई। साथ ही उससे महाराष्ट्र और मराठी संस्कृति का अपमान करने के लिए भी सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करवाई गई। शिवसेना ने इस पूरे मामले को ‘मराठी अस्मिता’ यानी मराठी पहचान और सम्मान से जोड़ते हुए अपनी कार्रवाई को सही बताया है। शिवसेना विरार शहर प्रमुख उदय जाधव ने कहा, “अगर कोई मराठी भाषा या मराठी लोगों का अपमान करेगा, तो उसे शिवसेना अपने तरीके से जवाब देगी।” उनका कहना है कि ड्राइवर ने मराठी मानुष के खिलाफ बोलने की हिम्मत की थी, इसलिए उसे सबक सिखाया गया।

 

हालांकि, अब तक इस पूरे महाराष्ट्र ऑटो ड्राइवर विवाद को लेकर पुलिस के पास कोई औपचारिक शिकायत नहीं पहुंची है, लेकिन विरार स्टेशन झगड़ा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग इसे हिंदी भोजपुरी विवाद बता रहे हैं, तो कुछ इसे राजनीतिक रंग दे रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या महाराष्ट्र में भाषा की राजनीति फिर से उभर रही है? क्या शिवसेना और MNS की झड़प अब आम आदमी की जुबान पर भी असर डाल रही है?

 

 


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?