Dark Mode
  • day 00 month 0000
महाराष्ट्र के विरार में 4 मंजिला इमारत ढही, मलबे में कई लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

महाराष्ट्र के विरार में 4 मंजिला इमारत ढही, मलबे में कई लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।महाराष्ट्र में देर रात को विरार में 4 मंजिला इमारत ढही और मलबे में कई लोग दब गए। इस विरार इमारत हादसा में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है।

 

इमारत का नाम रमाबाई अपार्टमेंट था और इसे वसई-विरार नगर निगम ने पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया था। इसके बावजूद लोग इसमें रह रहे थे। हादसे के वक्त चौथी मंजिल पर जन्मदिन की पार्टी चल रही थी और अचानक बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया। इस महाराष्ट्र बिल्डिंग ढहने की खबर ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।

 

स्थानीय प्रशासन और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और अब तक कई लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। विरार बिल्डिंग हादसा रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना और आपदा प्रबंधन की टीम भी लगी हुई है। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

 

इस विरार इमारत हादसा में एक मां-बेटी समेत कई परिवार तबाह हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के दौरान इमारत का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया और लोग संभल भी नहीं पाए। महाराष्ट्र विरार मलबे में दबे लोग को निकालने के लिए हाथों से मलबा हटाने का काम भी करना पड़ा क्योंकि सड़कें बहुत तंग थीं।

 

इमारत के बिल्डर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह इमारत गैरकानूनी थी और प्रशासन की लापरवाही से यह हादसा हुआ। महाराष्ट्र बिल्डिंग ढहने की खबर के बाद सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

 

प्रशासन ने आसपास की चॉलों को खाली करा दिया है और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। फिलहाल विरार बिल्डिंग हादसा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे से लोगों को निकालने की कोशिशें तेज़ी से चल रही हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?