Dark Mode
  • day 00 month 0000
मुंबई में चार मंजिला इमारत का हिस्सा भरभराकर गिरा, 3 की मौत, मलबे में कई लोग दबे

मुंबई में चार मंजिला इमारत का हिस्सा भरभराकर गिरा, 3 की मौत, मलबे में कई लोग दबे

महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) के विरार ईस्ट के नारंगी इलाके में बड़ा हादसा हो गया। नारंगी रोड पर चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा कल देर रात अचानक से ढह गया। जानकारी के मुताबिक मुंबई इमारत हादसे कुल 3 लोगों की मौत हो गई है और करीब 20-25 लोगों के मलबे दबे होने की आशंका है। राहत बचाव कार्य जारी है।

 

मुंबई इमारत हादसे में अब तक मलबे से 9 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से 3 की मौत हो गई है. बाकी 6 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, प्रशासन का मानना है कि मलबे के नीचे अभी भी 20 से 25 लोग दबे हो सकते हैं. उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए जेसीबी मशीनें और रेस्क्यू टीमें लगातार काम कर रही हैं।

 

मुंबई इमारत हादसे की जानकारी देते हुए पालघर पुलिस ने कहा, "वसई-विरार नगर निगम के अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की दो टीमों की मदद से बचाव कार्य जारी है। अब तक करीब 11 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें तुरंत विरार और नाला सोपारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।"

 

मुंबई इमारत हादसे के बारे में स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत काफी पुरानी थी और बारिश के चलते उसकी दीवारों में दरारेंआ गई थीं। हादसे के वक्त ज्यादातर लोग घरों में ही मौजूद थे, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?