Dark Mode
  • day 00 month 0000
Badshah Challan: बादशाह को रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान

Badshah Challan: बादशाह को रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान

मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाना भारी पड़ गया है। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह का 15 हज़ार 500 रुपये का चालान काट दिया है। रविवार को बादशाह अपनी तीन कारों के काफिले को लेकर करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। ट्रैफिर नियमों की तीन धाराएं तोड़ने पर ये चालान काटा गया है।
दरअसल, सिंगर बादशाह गुरुग्राम में सेक्टर-68 में करण औजला के कॉन्सर्ट में शिरकर करने आए थे। इस दौरान उनके काफिल में शामिल गाड़ियां रॉन्ग साइड की ओर से ले जाया जा रहा था। इस पर एक्स पर लोगों ने सवाल उठाए तो पुलिस ने चालान कर दिया। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने थार गाड़ी का 15 हज़ार 500 रुपए का चालान किया और सीसीटीवी फुटेज भी कब्ज़े में ले ली है। बताया जा रहा है कि रविवार रात को बादशाह काले रंग की थार गाड़ी में यहां पर आए थे।

 



किसके नाम पर रजिस्टर्ड है गाड़ी?
वहीं गुरुग्राम पुलिस की मानें तो इस काफिले में एक थार गाड़ी शामिल थी, जिसमें नंबर प्लेट लगी हुई थी। वहीं, काफिले में जो बाकी गाड़ियां थीं, उसमें टेंपरेरी नंबर लगा हुआ था। पुलिस ने बताया कि इसी गाड़ी में रैपर सिंगर बादशाह बैठे हुए थे। हालांकि ये गाड़ी पानीपत के दीपेंद्र माली के नाम पर रजिस्टर्ड है। बादशाह के कार काफिले का चालान काटकर ट्रैफिक पुलिस ने संदेश देने की कोशिश की है कि कानून की नज़र में सब बराबर है।

 

पुलिस ने क्या बताया?
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप ने कहा, “तीन गाड़ियां थीं. सोहना रोड पर कोई म्यूजिक इवेंट था। उस इवेंट में जाने के लिए उन्होंने गलत दिशा का प्रयोग किया। रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाई गई। जिस पर गुरुग्राम पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है। तीन गाड़ियां थीं। एक पर नंबर प्लेट थी। करीब 15 हज़ार रुपये का चालान रॉन्ग साइड और खतरनाक ड्राइविंग के लिए किया गया है। चालान के दौरान पता लगा कि ये काफिला सिंगर बादशाह का था।”

 

बादशाह पहले सिलेब्रिटीज नहीं जिन्हें जुर्माना देना पड़ा
वैसे बादशाह पहले सिलेब्रिटीज नहीं जिन्हें इस तरह के काम पर फाइन देना पड़ा है। हाल ही में कार्तिक आर्यन मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे और उन्होंने अपनी लैम्बॉर्गिनी उरुस को नो-पार्किंग जोन में पार्क किया था। इसके बाद एक्टर की भी गाड़ी पर चालान किया गया। इसी तरह साल 2017 में नवंबर वरुण धवन भी अपने फैन्स के रिक्वेस्ट पर सेल्फी लेने के लिए गाड़ी से झुककर खड़े हो गए थे। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें बताया कि उनका ई-चालान काटा गया है जिसके लिए उन्होंने तुरंत माफी मांगी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?