
बद्रीनाथ हाईवे हादसा: अलकनंदा में गिरा ट्रैवलर
-
Priyanka
- June 26, 2025
बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा: अलकनंदा नदी में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 3 की मौत, 9 लापता, रेस्क्यू जारी
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): चारधाम यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसे ने श्रद्धालुओं की खुशियों को मातम में बदल दिया। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर इलाके में गुरुवार सुबह एक यात्री टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया, जिसमें अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लोग अभी भी लापता हैं। 7 यात्रियों को SDRF ने रेस्क्यू कर लिया है और उनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, यह 31-सीटर टेंपो ट्रैवलर ऋषिकेश से बद्रीनाथ की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन घोलतीर क्षेत्र के स्टेट बैंक मोड़ के पास पहुंचा, ड्राइवर का नियंत्रण ट्रैवलर पर से हट गया और वाहन गहरी खाई में गिरते हुए सीधे अलकनंदा नदी में समा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोग गिरते समय वाहन से छिटककर पहाड़ियों में फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के बाद पता चला कि टेंपो ट्रैवलर में गुजरात और राजस्थान से आए 20 लोग सवार थे, जो चारधाम यात्रा पर निकले थे।
तेज बारिश बनी रेस्क्यू में बाधा
केदारनाथ और रुद्रप्रयाग क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके चलते अलकनंदा नदी का जलस्तर और बहाव दोनों बेहद तेज हैं। यही कारण है कि SDRF, पुलिस और स्थानीय प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि बचाए गए लोगों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, नदी में लापता लोगों की तलाश के लिए तलाश अभियान जारी है।
मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: "जिला रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुखद है। SDRF समेत अन्य बचाव दल युद्ध स्तर पर राहत कार्य में लगे हैं। प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं और ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।"
लोगों की जान जोखिम में, सड़कें बनीं मौत का रास्ता
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बरसात के दौरान सड़क हादसों की घटनाएं आम होती जा रही हैं। ऐसे में यात्रियों और ट्रैवल एजेंसियों को सुरक्षा नियमों का पालन, वाहन की फिटनेस और ड्राइवर की सतर्कता पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
विशेषज्ञों के अनुसार, बद्रीनाथ हाईवे पर कई स्थानों पर गौरतलब सुरक्षा इंतजामों की कमी है। तेज ढलान, फिसलन और सीमित सड़क चौड़ाई इस तरह के हादसों को न्यौता देते हैं।
रुद्रप्रयाग का यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी यात्रा की संवेदनशीलता को उजागर करता है। जहां श्रद्धालु भगवान के दर्शन को निकलते हैं, वहां असावधानी और प्राकृतिक बाधाएं कई बार जीवन की डोर तोड़ देती हैं। प्रशासन को चाहिए कि यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं और मजबूत करे ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें।
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1711)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (282)
- शहर और राज्य (334)
- दुनिया (719)
- खेल (346)
- धर्म - कर्म (531)
- व्यवसाय (164)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (165)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (413)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (189)
- दिल्ली (215)
- महाराष्ट्र (135)
- बिहार (112)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (89)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (316)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..