Dark Mode
  • day 00 month 0000
अमित शाह आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर, पटना में होगी बीजेपी की अहम बैठक

अमित शाह आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर, पटना में होगी बीजेपी की अहम बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज से अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं। इस दौरे को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति तय करने और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, अमित शाह सीधे एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय जाएंगे और वहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में बिहार चुनाव 2025 के लिए सीट बंटवारे, प्रचार रणनीति और संगठनात्मक तैयारियों पर चर्चा होगी।

 

जानकारी के अनुसार अमित शाह के दो दिवसीय बिहार दौरे का पहला दिन पटना और बेतिया में व्यस्त रहेगा। दोपहर में वे बेतिया के कुमारबाग इंजीनियरिंग कॉलेज में 10 जिलों के लगभग 294 कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस दौरान पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, गोपालगंज और सीवान समेत अन्य जिलों के सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। इस संवाद का उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जमीनी समीकरण समझना और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरना है।

 

अमित शाह के दो दिवसीय बिहार दौरे के दूसरे दिन यानी 27 सितंबर को वे गया जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा भाजपा की जन संपर्क अभियान का हिस्सा होगी, जिसका उद्देश्य बिहार चुनाव 2025 में पार्टी की पकड़ मजबूत करना है। अमित शाह जनसभा में राज्य सरकार की विफलताओं और केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के सामने रखेंगे।

 

पटना में अमित शाह की अहम बैठक में बिहार भाजपा के शीर्ष नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल सहित 40 वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक में उम्मीदवार चयन, प्रचार अभियान की टाइमलाइन और सोशल इंजीनियरिंग जैसी रणनीतियों पर गहन चर्चा होगी। अमित शाह का यह कदम बिहार राजनिति में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है और बिहार चुनाव 2025 के लिए भाजपा की तैयारी को अंतिम रूप देगा।

 

अमित शाह के दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बेतिया और पटना में प्रशासनिक और खुफिया एजेंसियां लगातार निगरानी में हैं। कुमारबाग इंजीनियरिंग कॉलेज में अस्थायी हेलीपैड बनाया गया है ताकि गृह मंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

इस दौरे में अमित शाह ने अररिया, समस्तीपुर और सरायरंजन में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठकें भी शामिल की हैं। इन बैठकों में बिहार के 20 से अधिक संगठनात्मक जिलों के नेता और पदाधिकारी शामिल हैं। इस दो दिवसीय बिहार दौरे के जरिए भाजपा यह संदेश देना चाहती है कि पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और संगठन को हर स्तर पर मजबूत कर रही है।

 

जानकारी के अनुसार ,पिछले आठ दिनों में यह अमित शाह का दूसरा बिहार दौरा है। इससे पहले वे 18 सितंबर को डेहरी ऑन सोन और बेगूसराय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुके हैं। इस बार के दो दिवसीय बिहार दौरे में उनका फोकस खास तौर पर चुनावी रणनीति, पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन और बिहार राजनिति के जमीनी समीकरणों पर रहेगा।

 

अमित शाह के इस दौरे से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के साथ ही बिहार चुनाव 2025 की राजनीतिक हलचल तेज होने की संभावना है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान शाह द्वारा ली गई अहम बैठक और कार्यकर्ता संवाद बिहार राजनिति में महत्वपूर्ण असर डालेंगे और भाजपा की रणनीति को मजबूती देंगे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?