
कोटा संभागीय आयुक्त आईएएस राजेंद्र विजय के विरूद्ध आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर एसीबी की करवाई
-
Chhavi
- April 8, 2025
सूत्रों के मुताबिक मिली सूचना पर ए.सी.बी. की इन्टेजिलेन्स शाखा द्वारा गोपनीय रूप से छानबीन कर आय से अधिक सम्पत्तियाँ अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया और उसके बाद जयपुर एसीबी उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में ए.सी.बी. की स्पेशल यूनिट प्रथम, जयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ (Pushpendra Singh Rathore) के नेतृत्व में न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किया गया और ए.सी.बी कोटा , दौसा की विभिन्न टीमों ने एक साथ, अलसुबह आरोपी राजेंद्र विजय(Rajendra Vijay) के जयपुर, कोटा एवं दौसा स्थित 4 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई।
16 बैंक अकाउंट को खंगाला जाएगा
जानकारी के मुताबिक, एसीबी की कार्रवाई अभी पूरी नहीं हुई है. एसीबी की टीम अब राजेंद्र विजय के बैंक अकाउंट और बैंक लॉकर को खंगालेगी. बताया जा रहा है कि राजेंद्र विजय के 16 अलग-अलग बैंक अकाउंट में लाखों रुपये जमा होने की जानकारी मिली है. इसके अलावा बीमा पॉलिसी में भी निवेश किये गए हैं. वहीं एसीबी बैंक लॉकर की भी तलाशी लेगी. हालांकि बताया नहीं गया है कि बैंक में राजेंद्र विजय के नाम कितने बैंक लॉकर हैं. लेकिन माना जा रहा है कि बैंक लॉकर की तलाशी में अहम चीजें मिल सकती है.
आरोपी आईएएस राजेन्द्र विजय के जयपुर स्थित आवास की तलाशी में 13 आवासीय / व्यावसायिक भूखण्डों के दस्तावेज (जिनमें टोंक रोड़ पर आलीशान मकान एवं "ZUDIO' व्यावसायिक शोरूम नं0 7. ग्राउण्ड फ्लोर, जीटी गलेरिया, ब्लॉक-बी, अशोक मार्ग सी-स्कीम, जयपुर प्रमुख हैं), 2 लाख 22 हजार से अधिक की नगदी, 335 ग्राम सोने के आभूषण, 11 किलो 800 ग्राम चांदी के आभूषण एवं 3 चार पहिया वाहन मिले हैं। इसके अतिरिक्त अनेक बीमा पॉलिसियों में निवेश, एक बैंक लॉकर (जिसकी तलाशी ली जाएगी) इसके अलावा 16 अलग-अलग बैंक खाते जिनमें लाखों रुपये जमा हैं,
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..